
रतनपुर से युनुस मेनन
�आरोपियों से 2.300 किलोग्राम गाँजा कीमती 23,000 रूपये व मोटरसायकल को किया गया जप्त।🔶
पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के व्यापारियों पर अंकुश लगाने, प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी (प्रशिक्षु भा.पु.से.) अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध नशे की बिक्री करने वालो के विरूद्ध रेड कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तैनात किया गया था। दिनाँक 18/03/2024 को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम जाली में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गाँजा बिक्री ला रहें है। सूचना से थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर मुखबीर सूचना की तस्दीक हेतु मुखबीर के बताये स्थान ग्राम जाली में धन सिंह मरावी के घर के सामने पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किये जहाँ 02 व्यक्ति मॉदक पदार्थ गाँजा को मोटर सायकल में रखे मिले। अमित मरावी पिता धन सिंह उम्र 24 वर्ष और धन सिंह मरावी पिता रतनलाल मरावी उम्र 45 वर्ष निवासी जाली थाना रतनपुर के कब्ज़े से 2.300 किलोग्राम गाँजा कीमती करीब 23,000 रूपये व मोटर सायकल को जप्त किया गया। उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध थाना रतनपुर में नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।