




बिलासपुर
अस्मिता खेलो इंडिया वूशु का आगाज नवम्बर को नेहरू नगर सामुदायिक भवन में
बच्चों के सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आज वूशु खेल बहुत ही प्रचलित खेल बन चुकी हैं जिसमें वूशु मार्शल आर्ट में बच्चे बढ़ चढ़ कर और बहुत ही उत्साह के साथ लाड़ी तलवार सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले रहे हैं। और खास तौर से उनके गार्जियन सभी अपनी बच्चियों के लिए सेफ और मार्शियल आर्ट्स में सब से सही खेल जिसमें बालक और बालिका को संपूर्ण मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देने के लिए रुझान बढ़ते नजर आ रहे हैं खेल के प्रति वूशु मार्शल आर्ट्स का मतलब बच्चे को खिलाड़ी को संपूर्ण रूप से तैयार करना होता हैं मानसिक तौर से और शारीरिक तौर से
यह जानकारी छत्तीसगढ़ प्रमुख महासचिव आर कोंडिया सर और बिलासपुर जिले का मुख्य सचिव कमल किशोर धीवर और सुबोध यादव ने दी





