
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, “पिछले 2 साल से ED शराब घोटाले की जांच कर रही है… दो साल से ED मामले में मनी ट्रेल ढूंढ रही है… उन्हें(ED) आज तक AAP के किसी भी नेता के पास मनी ट्रेल का एक रुपया भी नहीं मिला… संजय सिंह के ज़मानत के वक्त जब मनी ट्रेल पर सवाल उठे तब ED के पास कोई जवाब नहीं था… मनी ट्रेल न मिलने के बावजूद AAP के कई नेता को गिरफ़्तार किया गया… 21 मार्च 2024 को पहली बार मनी ट्रेल के पुख्ता प्रमाण सामने आए कि किसने पैसे लिए, किसको दिए, कहां दिए और कब दिए… इसके आधार पर भी ED ने कुछ नहीं किया क्योंकि यह मनी ट्रेल शराब कारोबारी शरद रेड्डी के खाते से भाजपा के खाते में जा रही है।”