आल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट CG-1 स्वर्णिम का प्रथम शपथग्रहण समारोह एवं कैबिनेट मीटिंग संपन्न

आल इंडिया लीनेस क्लब्स के नवगठित छत्तीसगढ़ प्रांत – डिस्ट्रिक्ट CG-1 स्वर्णिम का प्रथम शपथग्रहण समारोह एवं कैबिनेट मीटिंग अत्यंत गरिमामय एवं ऐतिहासिक वातावरण में दुर्ग में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय कौशल्या देवी साय जी (धर्मपत्नी माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय जी) थी,उन्होंने लीनेस क्लबों के कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर आल इंडिया लीनेस क्लब्स की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लीन. आशा मोहन जी (बेंगलुरु) की विशेष उपस्थिति रही।
शपथ अधिकारी के रूप में आल इंडिया लीनेस क्लब्स की संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लीन. मंजरी कुलकर्णी जी ने नवगठित डिस्ट्रिक्ट की चार्टर अध्यक्ष लीन. रश्मि अग्रवाल जी एवं उनकी संपूर्ण कैबिनेट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु
मल्टीपल अध्यक्ष लीन. अंजना सिंघल जी ,
चीफ मल्टीपल एडवाइज़र लीन. अंजना जैन जी,
समाज सेविका एवं साहित्यकार शिरोमणि माथुर जी (दल्ली राजहरा),
कार्यक्रम संयोजिका एवं मल्टीपल वाइस प्रेसिडेंट लीन. शबाना नाज़ जी (दुर्ग), डिस्ट्रिक्ट सचिव सीमा जी,
डिस्ट्रिक्ट CG-1 स्वर्णिम की वाइस प्रेसिडेंट लीन. डॉ. अंजना सिंह जी (कोरबा),
रीजन ऑफिसर लीन. भगवती अग्रवाल जी (कोरबा),
पूर्व पास्ट मल्टीपल प्रेसिडेंट
लीन. रत्ना ओस्तवाल जी (राजनांदगांव),
लीन. मृदुला रोजिंदर जी (भिलाई),
लीन. सुमन सिंह जी (अंबिकापुर)
एवं सभी पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट्स की गरिमामय उपस्थिति रही।
इसके अतिरिक्त बिलासपुर से क्लब एक्सटेंशन ऑफिसर लीन. शशि आहूजा जी,
एरिया ऑफिसर लीन. संध्या पांडे जी,
पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट
लीन. सुधा साव जी एवं लीन. ऊषा तिवारी जी ने भी शपथ ग्रहण की।
डिस्ट्रिक्ट में नए क्लबों के गठन में उत्कृष्ट योगदान हेतु क्लब एक्सटेंशन ऑफिसर लीनेस शशि आहूजा को सीजी1
स्वर्णिम डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस रश्मि अग्रवाल जी एवं
आल इंडिया प्रेसिडेंट ली नेस आशा मोहन जी द्वारा
शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह समारोह सेवा, संगठन, नेतृत्व एवं महिला सशक्तिकरण की भावना को सुदृढ़ करता हुआ
डिस्ट्रिक्ट CG-1 स्वर्णिम के लिए एक स्वर्णिम शुरुआत सिद्ध हुआ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *