/कलेक्टर अवनीश शरण एवं एसपी रजनेश सिंह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा किया। इंजीनियरिंग कॉलेज में इस बार भी स्ट्रांग रूम के साथ ही सामग्री वितरण एवं मतगणना का कार्य किया जायेगा। उन्होंने भवन के भीतर और बाहर की जाने वाली विभिन्न जरूरी व्यवस्थाओं के लिए स्थल चिन्हांकन किया और तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए।

चूंकि पूरी चुनाव प्रक्रिया गरमी के मौसम में हो रही है, इसलिए तेज गरमी से बचाव के अनुरूप बैठक व्यवस्था एवं बड़े-बड़े कूलर लगाने को कहा है। कलेक्टर ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान की गई व्यवस्था के बारे में एसपी सहित नये अधिकारियों को बताई और इस बार के प्रस्तावित बदलाव के बारे में सुझाव लिए। उन्होंने लगभग आधे घण्टे तक प्रस्तावित विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

उन्हेांने प्रेक्षक कक्ष, बैरिकेडिंग, सुरक्षा, सामग्री वितरण एवं वापसी काउंटर, पार्किंग, मीडिया, सामग्री मिलान स्थल, केन्टीन आदि का आकलन किया। विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी संबंधित अधिकारियों को चुस्त-दुरूस्त इंतजाम करने के निर्देश दिए।

कोनी में इस बार भी होगा इव्हीएम स्ट्रांग रूम

सामग्री वितरण एवं मतगणना भी इसी स्थल से

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *