



कोटा विधानसभा के ग्राम अंबामुड़ा में एनसीपी का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित
कोटा विधानसभा क्षेत्र, छत्तीसगढ़ के ग्राम अंबामुड़ा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) द्वारा एक सशक्त जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण जनता से सीधा संवाद स्थापित कर पार्टी की विचारधारा, जनहित की नीतियों एवं संगठनात्मक दिशा को जन-जन तक पहुँचाना रहा।
इस अवसर पर एनसीपी कोटा विधानसभा के संभाग अध्यक्ष श्री मुकुंद करकट्टा एवं ब्लॉक अध्यक्ष श्री रिवोल्यूशन मिंज ने ग्रामीण नागरिकों से संवाद करते हुए स्थानीय समस्याओं, विकास की चुनौतियों और जनता की अपेक्षाओं को गंभीरता से सुना।
प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में आयोजित इस जनसंवाद के ज़रिये उनकी जनकेंद्रित विचारधारा और संगठनात्मक दृष्टि को आम जनता तक पहुँचाया गया। नेताओं ने स्पष्ट किया कि एनसीपी की राजनीति सत्ता केंद्रित नहीं, बल्कि सेवा, संघर्ष और जनभागीदारी पर आधारित है।
कार्यक्रम में ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि जनता अब ज़मीनी स्तर पर जवाबदेही और ईमानदार नेतृत्व चाहती है।
इस अवसर पर एनसीपी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री नीलेश बिस्वास ने कहा—
“जनसंवाद केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी राजनीति की आत्मा है।
एनसीपी हर गांव, हर वर्ग और हर आवाज़ के साथ खड़ी है।”
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में भी कोटा विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से सीधा जुड़ाव बनाए रखेगी।
— जारीकर्ता —
मीडिया प्रकोष्ठ
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, छत्तीसगढ़




