
परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती का कार्यक्रम ग्राम पंचायत बिनेका बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया, गया सुबह से ही पूरे गांव में त्यौहार जैसा माहौल था, परम पूज्य घासीदास बाबा जी के जयंती के अवसर पर सुबह से ही पटाखे फोड़ना,चौक चौराहों को सजाना, वंदन, आरती, जय स्तंभ पूजा, आदि का कार्यक्रम लगातार चल रहा था बाहर से आए हुए सभी सतनाम टोली अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे और लगातार, रंगारंग कार्यक्रम चल रहा था

पूजा उत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक दिलीप लहरिया, जिला अध्यक्ष भाजपा, चंद्रप्रकाशसूर्या तारकेश्वर पाटले,दामोदर कांत, पिंटू जांगड़े, ज्वाला, मंडल अध्यक्ष लोकनाथ बंजारे, मानाराम,अशोक आदि समाज के युवा साथी उपस्थित रहे,