छत्तीसगढ़ प्रांतीय गंधर्व समाज सम्मेलन।

बिलासपुर छत्तीसगढ़ प्रान्तीय गन्धर्व समाज के तत्वावधान में सामाजिक समरसता, सहभागिता एवं लोकतंत्र के महापर्व का आयोजन कान्य कुब्ज सभागार इमलीपारा बिलासपुर में आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में ऊर्जावान युवा भाजपा नेता एवं विधायक बेलतरा माननीय सुशांत शुक्ला, श्री सौमित्र गुप्ता( विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष बिलासपुर),श्री राजेश मिश्रा ( पूर्व पार्षद भाजपा नगर निगम बिलासपुर), श्रीमती डॉ. किरण बघेल ( प्रदेश मीडिया प्रभारी, भाजपा महिला मोर्चा) , एवं श्री प्रमोद सागर (बिलासपुर गंधर्व समाज जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा ) जिनके गरिमामयी उपस्थिति में यह भव्य समारोह सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में गन्धर्व समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आये गणमान्य नागरिकों की सहभागिता और सामाजिक मुद्दों के परिचर्चा पश्चात लोकतंत्र के महापर्व पर यह शपथ ली कि मतदान अवश्य करें। जिससे स्वस्थ्य एवं सशक्त लोकतंत्र का निर्माण हो सके। इस कार्यक्रम का संचालन सामाजिक अनुदेशों पर डॉ. अर्जुन सिंह चौहान ( सह. प्राध्यापक बिलासपुर) द्वारा किया गया। एवं गंधर्व समाज के उच्च पदाधिकारीगण उपस्थित रहे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुशांत शुक्ला जी ने अपने उद्दबोधन मे मतदान पर प्रकाश डालते हुए मताधिकार के महत्व को समझाते हुए सभी सामाजिक बंधुओ एवं माता बहनोँ को मतदान की शपथ दिलाई और आने वाले लोकतंत्र के महापर्व में पूर्ण मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन प्रमोद सागर के द्वारा किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *