आज होगा इंटर बिल्हा चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन

आज से जिले के छत्तीसगढ़ स्कूल के मैदान में इंटर बिल्हा चैंपियनशिप ट्रॉफी 2024 प्रथम वर्ष का आयोजन होने जा रहा है जिसमें बिल्हा ब्लॉक में कार्यरत शिक्षक भाग लेंगे । दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में चार टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसका शुभारंभ आज (28 दिसंबर 2024 दिन शनिवार) सुबह 9 बजे होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रथम टीम बिल्हा अवेंजर्स, द्वितीय टीम बिल्हा ब्लास्टर, तृतीय टीम बिल्हा वॉरियर्स और चतुर्थ टीम बिल्हा हंटर्स है। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में अखिलेश मेहता, विवेक दुबे, प्रदीप पांडे, योगेश पांडे, अख्तर खान, जे.पी मानिकपुरी, सुनील शर्मा , प्रशांत कौनहेर,आदित्य शुक्ला , केशव वर्मा , प्रशांत कौनहेर,अविनाश दास, अजय साहू ,चंद्र कुमार कलियारे समेत कोऑर्डिनेटर देव रूद्रकर एवं आसिफ अली जुटे हुए है । प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए विवेक दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता को आयोजित करने के पीछे की मंशा शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार करना है ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी आपस में मिलते जुलते हैं और उनमें परस्पर भाईचारे की भावना विकसित होती है। खेल कर्मचारियों को स्वस्थ रखने का एक जरिया भी है और इसी बहाने वह अपने पुराने दिनों को याद भी करते हैं इसलिए समय-समय पर हम ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित कराते रहे हैं और आगे भी कराते रहेंगे ।

पुरस्कार के रूप में विजेता और उपविजेता, तृतीय विजेता, मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, हैट्रिक विकेट, बेस्ट विकेटकीपर के रूप में ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। 11 खिलाड़ियों से सजी टीम के सभी मैच टेनिस बॉल के जरिए 10-10 ओवर के होंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *