डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग 2024 फ्लड लाइट क्रिक्रेट टूर्नामेंट सीजन 2 जो की शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है जिसमे राज्य के शासकीय वा अर्ध्यासकीय विभिन्न। विभागो में कार्यरत कर्मचारियों को अपने 26 फरवरी से आयोजित हो रहे जिसका जीवंत प्रसारण यूटयूब चैनल पर तथा लाइव स्कोर क्रिक हिरोज ऐप पर निरंतर कराया जा रहा है

इस प्रतियोगिता के जिसके आठवे दिन खेले गए मैचों का विवरण इस प्रकार है
1 = पहला मैच बिलासपुर पुलिस और गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया जिसमें बिलासपुर पुलिस ने 97 रनो से जीत प्राप्त किया पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलासपुर पुलिस की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 130रनो का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करने उतरी गुरुघासीदास की टीम ने 10 विकेट खो कर 33रन ही बना सकी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच इमरान खान को नीरज राजा अवस्थी के हाथो से मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार दिया गया ।

2 = दूसरा मैच स्ट्राइकर और फॉरेस्ट 11 के बीच खेला गया जिसमें फॉरेस्ट ने 5 विकेट से जीत हासिल किया पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 113रनो का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी फॉरेस्ट की टीम ने निर्धारित 9 ओवरों में 5विकेट खो कर जीत हासिल किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच सचिन राजपूत को हप्पू भाईजान के हाथो से मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार दिया गया ।

3 = तीसरा मैच बिलासपुर एजूकेशन और सकरी पुलिस के बीच खेला गया जिसमें सकरी पुलिस ने 7विकेट से जीत दर्ज किया पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलासपुर एजूकेशन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों 49रनो का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी सकरी पुलिस की टीम ने 3 विकेट खो कर 3 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली इस मैच के मैन ऑफ द मैच भानु को पी दास रथी के हाथों से मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया ।

4 = चौथा मैच बिलासपुर पुलिस और लोरमी टीचर्स के बीच खेला गया जिसमें बिलासपुर पुलिस ने 2 रन से जीता पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलासपुर पुलिस की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 74 रनो का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी लोरमी की टीम ने 9 ओवरों में 72रन ही बना सकी इस मैच के मैन ऑफ द मैच सोनू पाल को। विशाल गुप्ता के हाथों से मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।

इस प्रतियोगिता के कुशल प्रबंधक और सफल समापन में कोर कमिटी के सदस्यों सहित सभी सदस्यों को सहयोग सराहनीय रहा जिसमे श्री अख्तर खान श्री देवकांत रुद्राकर जयप्रकाश मानिकपुरी मुकेश कश्यप आसिफ खान आदि की मुख्य भूमिका रही |

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *