नए साल के जश्न पर इस बार सुरक्षा बलो की पैनी नजर रहने वाली है…. इसके पुलिस के आलाधिकारियों ने एक प्लान तैयार किया है… उसी सुरक्षा चक्र के तहत लोग नए साल का जश्न मना सकेंगे…
नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए होटल/रिसॉर्ट/बार/क्लब संचालकों की ली गयी बैठक पुलिस के द्वारा ली गई है…इस बैठक में तय समय सीमा में डीजे के उपयोग की अनुमति दी गई है…पुलिस वरिष्ठ अधिकारी और थाने के प्रभारी इस बैठक में मौजूद थे…बिलासपुर के बिलासागुड़ी में हुई बैठक में नए साल के जश्न के लिए बिंदु तैयार किए है… उन पर डालते है एक नजर…
FL 5 लाइसेंस प्राप्त होटल/रिसॉर्ट/क्लब रात्रि 11 बजे तक शराब परोस सकेंगे।
FL 3 लाइसेंस प्राप्त होटल/रिसॉर्ट/क्लब रात्रि 12 बजे तक शराब परोस सकेंगे।
डीजे बजाने की अनुमति खुले परिसर में रात्रि 10 बजे तक होगी।
पटाखे रात्रि 11:55 से 12:30 बजे तक फोड़े जा सकेंगे।
सभी रिसॉर्ट/होटल/क्लब/बार संचालक सुरक्षा की समुचित व्यवस्था रखेंगे ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सकें।
मेन रोड पर स्थित होटल/रिसॉर्ट संचालक पार्किंग की उचित व्यवस्था करेंगे।
किसी भी विपरीत स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम या निकटतम पुलिस थाने से सम्पर्क करेंगे।
उपरोक्त निर्देशों का उल्लंघन करना पाए जाने पर कठोर दाण्डिक कार्यवाही की जाएगी..