
नि:शुल्क मेहँदी प्रशिक्षण शिविर में 46 युवतिओ और महिलाओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन….
अहमदाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त लाभांश सराफ ने दीया प्रशिक्षण….
बिलासपुर :– अखिल भारतीय कसौंधन वैश्य समाज महासभा ट्रस्ट के द्वारा रोजगार के साधन उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 10 दिनों का निशुल्क मेहंदी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमे कसौधन वैश्य गुप्ता समाज के महिलाओ और युवतियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। अखिल भारतीय कसौंधन वैश्य महासभा ट्रस्ट पंजीकृत के राष्ट्रीय उपाध्याय एव बिलासपुर जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने समाज को इस आयोजन की बधाई देकर सराहना करते हुए कहा कि किसी भी प्रशिक्षण में भाग लेना और उसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आना उतना ज्यादा महत्त्वपूर्ण नहीं है। जितना इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेकर प्रतिभा को निखारना। इसके पूर्व स्वास्थ्य शिविर, नेत्र शिविर, संगीत प्रशिक्षण शिविर, शतरंज प्रशिक्षण शिविर, कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर, चित्रकला प्रशिक्षण शिविर, हेलमेट वितरण, बी.डी.एस. कैम्प, प्रेरणा शिविर, वाणिज्य प्रशिक्षण शिविर एवं समाज के प्रतिभावान बच्चों ने समाज में विशेष शिक्षा के क्षेत्र में हासिल की है। उनको भी अखिल भारतीय समाज द्वारा हमेशा पुरस्कृत किया है। समाज को आगे बढ़ाने इनका प्रयास काबिले तारीफ है। शुभकामना देते हुए उज्ववल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि संगठित रहकर ही समाज को सशक्त व सुदृढ बनाया जा सकता है। कार्यक्रम ने शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने आह्रान किया। इस दौरान समाज के लगभग 46 लड़कियाँ और महिलाओं ने रोज़गार के साधन सीखकर अपनी प्रतिभा को तराशा। अंत मे सभी का आभार व्यक्त किया गया।
प्रशिक्षण शिविर श्री प्लाजा, दूसरी मंजिल, अशोक नगर चौक, बिलासपुर (छ.ग.) मे संपन्न हुआ, उक्त मेहंदी प्रशिक्षण शिविर में युवती एव महिलाओं को विविध प्रकार की मेहंदी लगाने की उत्कृष्ट कला सिखाए गया !
गुप्ता समाज की ओर से लाभांश शराफ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया l

