बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) के समाज कार्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली से प्रायोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21 मार्च, 2024 को किया गया। सेक्स वर्कर एंड देयर चिल्ड्रन: लीगल, एजुकेशनल, हेल्थ, ऑक्यूपेशनल चैलेंजेस विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. नीलांबरी दवे, कुलपति सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट गुजरात ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य समाज में जागरुकता फैलाने वाला होना चाहिए। महिलाएं समाज का अभिन्न अंग है। उन्हें पूरे सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। सेक्स वर्कर के बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं उपल्बध कराते हुए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास होना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि संगोष्ठी का विषय समीचीन है। हर समाज समय के साथ बदलता रहता है, हमें सकारात्मक परिवर्तनों को स्वीकराते हुए बेहतर समाज का निर्माण करना चाहिए। राष्ट्र के भविष्य को सुदृढ़ बनाने के लिए युवाओं के शैक्षिक विकास के साथ चारित्रिक विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता है।


विशिष्ट अतिथि श्री बंशीधर पांडे निदेशक समाज कार्य विभाग महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा ने अपने वक्तव्य में बताया कि समाज में आज भी कई ऐसे लोग हैं जो इस तबके को हीन भावना की दृष्टि से देखते हैं। हमें समाज की मुख्यधारा में इन्हें लाने के लिए और अधिक प्रयास करने होंगे।
विशिष्ट अतिथि ललिता एस.ए. वाइस प्रेसीडेंट सोसायटी फॉर पार्टिसिपेर्टी इंटीग्रेटेड डेवेलपमेंट नई दिल्ली ने देह व्यापार से जुड़ी महिलाओं के बच्चों को रोजगार प्राप्ति में होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि समाज के बौद्धिक वर्ग को आगे आकर इस वर्ग के लिए सकारात्मक प्रयास करने होंगे जिससे स्वरोजगार के साथ उद्यमिता के क्षेत्र मंट युवा स्वयं को सिद्ध कर सकें।
इससे पूर्व प्रारंभ में मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर मां सरस्वती एवं बाबा गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। तत्पश्चात, अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन संगोष्ठी की संयोजक डॉ. संज्ञा त्रिपाठी ने दिया। अधिष्ठाता सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ प्रो. प्रवीण कुमार मिश्र ने विचार व्यक्त किये। दो पुस्तकों इनोसेंस अनवील्स: दि राइट ऑफ सेक्स वर्कर चिल्ड्रन एवं लीगल डिस्क्लोजर ऑफ वूमेन एंड विच हंटिंग का विमोचन हुआ। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों के साथ विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण, तथा शोधार्थी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

शरीर को स्वस्थ रखने में तकनीक सहायक -कुलपति प्रो. चक्रवाल
सीयू के शारीरिक शिक्षा विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) के शारीरिक शिक्षा विभाग, योग एवं स्पोर्ट्स साइंस तथा टेकनालॉजी इनेबलिंग सेंटर (टीईसी) के संयुक्त तत्वावधान में टेक इनेबल्ड फिटनेस रिजीम-2024 विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य का सीधा संबंध तन और मन दोनों से है। वर्तमान युग में स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए तकनीक ने हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराई है। आज की व्यस्त लाइफस्टाइल में शारीरिक अभ्यास के लिए उपलब्ध सीमित समय में अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए तकनीक बेहतर विकल्प प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सभी के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए गुरू घासीदास विश्वविद्यालय हेल्थी यूनिवर्सिटी मूवमेंट (जी.जी.वी.एच.यू.एम) प्रारंभ किया गया है।
विशिष्ट अतिथि प्रो. नीलांबरी दवे, कुलपति सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट गुजरात, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव, टेकनालॉजी इनेबलिंग सेंटर के समन्वयक प्रो. आलोक कुमार सिंह कुशवाहा तथा प्रो. रीता वेणुगोपाल, शारीरिक शिक्षा विभाग पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने अपने विचार व्यक्त किये।


इससे पूर्व अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजीत सरदार ने दिया। विषय प्रवर्तन डॉ. शालिनी मेनन सहायक प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा विभाग ने किया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन तिलक राज मीणा सहायक प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा विभाग ने तथा संचालन डॉ. पंकजा पांडे ने किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण, तथा शोधार्थी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *