



छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज बिलासपुर
sपीएम सूर्यघर योजना के लिए एक बैठक आयोजित
योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें- कार्यपालक निदेषक श्री अम्बस्थ
बिलासपुर, 14 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत आज तिफरा स्थित प्रषासनिक भवन के सभाकक्ष में सुबह 12ः00 बजे से मुंगेली जिले का बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुंगेली जिले के सभी अधिकारी एवं पीएम सूर्यघर योजना के वेंडर भी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मुंगेली संभाग के अधिकारियों द्वारा पीएम सूर्यघर योजना के तहत चलाये जा रहे व्यापक प्रचार-प्रसार से 1 नवम्बर से 10 नवम्बर तक लगभग 10 हजार आवेदन प्राप्त हुये हैं। बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री ए. के. अम्बस्थ ने तिफरा स्थित सभाकक्ष में मुंगेली जिले के अधिकारी एवं सोलर पाॅवर प्लांट से संबंधित रजिस्टर्ड वेंडरांे की समीक्षा बैठक लेकर उन्हे दिषा-निर्देष दिया कि विकासखण्डवार विभिन्न ग्राम पंचायतों में पीएम सूर्यघर योजना के तहत षिविर का आयोजन किया जाए एवं प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करते हुये वेेंडर सलेक्षन तथा सोलर रूफटाॅप समय-सीमा के भीतर स्थापित कराया जावे।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री सुरेष जांगडे़, सुश्री स्मिता सूर्यवंषी, कार्यपालन अभियंता मुंगेली संभाग श्री एन.आर.भगत एवं मुंगेली जिले के सभी सहायक अभियंता तथा वेंडर उपस्थित रहे।
समाचार- 2025




