
बिलासपुर – बिलासपुर में जिओ द्वारा फायर सेफ्टी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। पंकज द्विवेदी ने कार्य सँभाली इस अभियान के तहत आग लगने की स्थिति में हालातों को कैसे काबू में लाया जाए और ऐसे स्थिति उत्पन्न ना हो उसके लिए क्या सावधानी बढ़ते जाएं इसके बारे में स्टाफ को जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य तौर के पंकज द्विवेदी मनोज त्रिपाठी, मोहन बरेठ, ज्योतिस साहू, सुशील ,मिश्रा, चितरंजन एव बिलासपुर टेक्नीशियन उपस्थित थे
