
धार्मिक संस्कृति वाले छत्तीसगढ़ देश में धार्मिक आयोजनों को लेकर खासा उत्साह रहता है यही वजह है कि यह समय-समय पर धार्मिक आयोजनों के माध्यम से प्रदेशवासियों के साथ छत्तीसगढ़ में धार्मिक कल को संजय रखने के साथ लोगों को भी इससे जोड़ा जाता है

इसी कड़ी मेंमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की जीवन दायिनी मां महानदी की महाआरती कर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्र सहित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य अतिथियों ने भी महानदी की आरती की। इस महाआरती के आयोजन में जनप्रतिनिधि ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में लोग महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर जुटे और मां महानदी की आरती की।
