
वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव की अध्यक्षता में बिलासपुर नगर निगम के महापौर के कर कमलों से वार्ड क्रमांक 42 में 42 लाख रुपए के लागत से बन रहे बहुप्रतीक्षित मुख्य सड़क मार्ग तथा श्री श्री सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति के मांग पर वार्ड क्रमांक 42 तथा 43 के पार्षद निधि से गदा चौक पर दुर्गा पूजा मंच के निर्माण के हेतु भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. लगभग 4 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत देवरीखुर्द को नगर निगम बिलासपुर में सम्मिलित करने का प्रस्ताव गांव के जनता के समक्ष रखा गया था, जिसमें देवरीखुर्द की जनता ने सर्वसम्मति से नगर निगम में सम्मिलित होने का निर्णय लिया। जिस गति से वार्ड क्रमांक 42 में विकास कार्य हुआ है उससे ग्राम की जनता आज अपने उस निर्णय पर गौरवान्वित महसूस करती होगी की नगर निगम में सम्मिलित होना और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद वार्ड के लिए प्रतिनिधि के रूप में श्री लक्ष्मी यादव का चुनाव उन्होंने किया था, दोनो निर्णय सही साबित हुए है,

क्योंकि देवरीखुर्द के विकास की चर्चा पूरे शहर में हो रही है कि नया वार्ड बनते ही किसी वार्ड में इतने सारे विकास कार्य संपन्न होने के बावजूद कुछ माह पूर्व 1.5 करोड़ की राशि की स्वीकृति नए सड़को के निर्माण के लिए किया गया था और विकास की इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पुनः 42 लाख रुपये की लागत से मुख्य सड़क का निर्माण किया जाना अपने आप में अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है। जब कोई गांव नगर निगम में सम्मिलित किया जाता है तब लोगों को आस होती है की उस क्षेत्र का विकास तेजी से होगा, क्योंकि ग्राम पंचायत की अपेक्षा नगर निगम में फंड से लेकर अन्य शहरी योजनाओं का लाभ अधिक मिलता है किंतु फंड की किल्लत से जूझने के बावजूद अन्य कई विकास कार्य के लिए फंड प्रदान कर कार्य संपन्न होने के अतिरिक्त नगर निगम बिलासपुर के महापौर द्वारा बारिश के पूर्व नए सड़क निर्माण के लिए 1.5 करोड़ के अतिरिक्त 42 लाख की राशि अकेले वार्ड क्रमांक 42 के लिए स्वीकृत करने और इतनी बड़ी राशि को अपने वार्ड के लिए स्वीकृत करा पाने का सामर्थ्य रखने वाले वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद श्री लक्ष्मी यादव के लिए वार्ड की जनता कृतज्ञ अवश्य होगी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवेज का काम हुआ जिसमें देवरीखुर्द भी सम्मिलित था, जिन क्षेत्रों में सीवेज का कार्य हुआ उन क्षेत्रों के सड़क गम्भीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए. लंबे समय से लोग परेशानियों का सामना करते हुए इस सड़क से आवागमन को मजबूर थे किंतु उक्त सड़क PWD के अधिकार क्षेत्र मे आने के कारण निगम प्रतिनिधि असहाय महसूस कर रहे थे किंतु कहते है जहां चाह होती है राह भी अपने आप निकल ही जाता है, पार्षद ने हार नहीं मानी और निरंतर संबंधित विभाग को पत्राचार के माध्यम से समस्या को अवगत कराते रहे,

विभागों द्वारा उदासीनता दिखाने के बाद भी हार ना मानते हुए मुख्यमंत्री महोदय को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया तब जाकर इस सड़क के निर्माण की राह खुली किन्तु अभी भी सड़क PWD विभाग के अधिकार क्षेत्र मे ही था तब पुनः प्रयास कर PWD से NOC लेकर निगम के माध्यम से सड़क निर्माण की अनुमति प्राप्त किया गया फलस्वरुप आज वह हर्ष का दिन है जब इस बहुप्रतीक्षित सड़क के निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निगम के महापौर रामशरण यादव पार्षद अजय यादव पार्षद लक्ष्मी यादव पार्षद परदेशी राज जोन कमिश्नर निगम के कर्मचारीगण महेश शर्मा सुनील सिंह लोकेश सिंह कमोल सिंह गोंड सोनू अग्रवाल अशोक कौशिक राहुल भट्ट उपेंद्र यादव राजा शर्मा राजेश पटेल सौरभ मानिकपुरी राजेश प्रजापति प्रकाश यादव दिनेश मानिकपुरी जय मानिकपुरी राजा वर्मा प्रमोद साहू किशन देवांगन लक्ष्मण यादव गोलू कौशिक शुभम देवांगन अभिषेक महंत संदीप यादव अभिलाष महंत राहुल कुंगवानी विक्की मौर्य बल्लू यादव शुभम यादव दीपू यादव मनोज सतीश यादव शुभम विश्वकर्मा राकेश पाल संजू राजपूत संदीप चौहान राजू चौहान एवं वार्ड के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।