मेरे छत्तीसगढ़ के समस्त माताओं बहनों नवयुवक साथियों लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है आप सभी अपना वोट जरूर डालिए लोगों को भी डलवा ये आज हमारे देश के प्रधानमंत्री देश के लिए जो काम किया है अति प्रसन्न हैं हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हमारे प्रधानमंत्री हमारे देश के लिए इतने अच्छे-अच्छे काम कर रहे हैं आज हमारे बिलासपुर शहर के विधायक जी ने भी इतने अच्छे काम शहर के किए हैं चार चांद लग रहा है और हर रोज अमर भैया लोगों से मिलते हैं और सब का साथ सबका विश्वास को लेकर हर काम अच्छे करते हैं श्री राम का मंदिर अयोध्या में भव्य मंदिर बना आज अगर हमारे प्रधानमंत्री जी का सहयोग नहीं होता आप संभव था कांग्रेस की सरकार जो वादा करती है सारे झूठे वादे सामने आता है मोदी जी की काम की गारंटी रहती है जो राम हम बोलते हैं जो कहते हैं वह पूरा करते हैं आइए हम सब मिलकर लोकसभा चुनाव है सामने और आपको बता दो हमें फिर से एक बार मोदी सरकार बनाकर मोदी जी का हौसला बुलंद करना है