
युवाओ के हित में कार्य करने के उद्देश्य से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन रविवार को गदा चौक देवरीखुर्द बिलासपुर में जिला युवा संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में देवरीखुर्द के पार्षद लक्ष्मी यादव जी ने बोलते हुए कहा कि विवेकानंद के बताए रास्तों पर चल कर युवा देश की असली ताकत बने।
युवा अपने शिक्षा व कौशल विकास के माध्यम से स्वयं का रोजगार लगाए।
उन्होंने युवाओं को इतिहास बनाने वाला व इतिहास रचने वाला बताया,

लक्ष्मी यादव ने कहा कि युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने का प्रयास करना होगा।
हम सभी एक ऐसे संगठन का निर्माण करना चाहते हैं जिसमे युवाओं व महिलाओं के समुचित विकास उत्थान व कल्याण हेतु कार्य किया जा सके हम सभी आपस में मिलकर इनसे जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे।।।

श्री जितेन्द्र राय जी ने संगठन बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे उपस्थित जन समूह ने हाथ उठाकर अपना समर्थन प्रदान किया, जिसके बाद संगठन बनाने का निर्णय किया गया।
जिसकी घोषणा पार्षद लक्ष्मी यादव द्वार किया गया।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण शंकर थवाईत द्वारा दिया गया।
युवा संवाद के मंच से नगर के गणमान्य सदस्यों , वरिष्ठ सदस्यों व महिला सदस्यों का शॉल, श्रीफल , अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया।।।

इस अवसर पर युवा संवाद कार्यक्रम की टीम की ओर से पार्षद लक्ष्मी यादव, जितेन्द्र राय , महेश शर्मा, शंकर थवाईत, संजू रमानी, सुनील सिंह, बिज्जू राव, अनिष सैनिक, लोकेश सिंह। राजदिरी सोनू अग्रवाल सोमू साहू शुभम पांडे संजय देवांगन पंकज अहिरवार सतीश यादव विजय यादव संदीप यादव प्रमोद कश्यप राम कुमार कश्यप अशोक कौशिक आदि उपस्थित थे।