रंजेश सिंह ने बताया कि शॉ.संकरी महाविद्यालय के निगरानी में हो रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगित में सचिव अजय सिंह एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारी द्वारा क्रिकेट स्कोर में 27 रनों की गड़बड़ी कर डीपी महाविद्यालय vs यूटीडी के बीच हुई मैच में यूटीडी टीम के स्कोर को108 रन को 135 रन कर दिया गया और उक्त टीम को जीत घोषित कर दिया गया जिसकी शिकायत पर 19 तारिक को शिकायत करने पर 20 तारिक को जांच कमिटी बना कर उचित निर्णय की बात कही गई लेकिन आज आने पर शिकायत को रिजेक्ट कर दिया गया और किसी प्रकार की जांच नहीं होने की बात कह दी गई जो सरासर गलत है और ये भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है अतः हम जब तक इस गलत के खिलाफ कारवाही नहीं होती हर रोज मैदान के बीच बैठ के धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी आयोजन करता की है।
रंजेश सिंह ने बताया किजब मामला बढ़ता देखे तो अधिकारियों ने सेटलमेंट की बात करना शुरू कर दिए विश्वविद्यालय के टीम में 2 लोगों को शामिल करने का मौखिक रूप में ऑफर तक दे डाले मामला एक मैच में हो हरे हर जीत की नहीं मामला बड़े स्तर पर शुरुआती पायदान से हो रही बड़ी गड़बड़ी का है यही प्लेयर आगे जाकर विश्वविद्यालय , प्रदेश की टीम की ओर से पैरवी करेंगे ये पूरा मामला भ्रष्टाचार का है हम आगे इसकी शिकायत उच्च शिक्षा विभाग से भी करेंगे ।
6 घंटे तक डीपी लॉ महाविद्यालय की पूरी टीम डटी रही हटाने की हर तरीके के हथकंडे अपनाए गए बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन बल भी बुलाई गई पर मामले की सच्चाई को देखते हुए पुलिस बल बात करवाने का प्रयास करते रहे पर भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी अपने घमंड में चूर रहे और बच्चो पर दोषारोपण करते रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *