
रायगढ़ ही नहीं, छत्तीसगढ़ पत्रकारिता की शान हैं पूजा जायसवाल — प्रेस रिपोर्टर क्लब ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
महिला पत्रकारिता की सशक्त पहचान हैं पूजा जायसवाल, जनसेवा में बना रहीं नई मिसाल
रायगढ़ — प्रेस रिपोर्टर क्लब के जिला सह सचिव एवं चर्चित महिला पत्रकार पूजा जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार द्वारा हर्षोल्लास के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी, प्रदेश संरक्षक श्याम गुप्ता सहित रायगढ़ जिला इकाई के सभी प्रमुख पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पूजा जायसवाल को उज्ज्वल भविष्य, दीर्घायु एवं निरंतर सफलता की कामना की।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने पूजा जायसवाल की निष्पक्ष, निर्भीक एवं प्रभावशाली पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली बेहतरीन न्यूज रिपोर्टिंग और सशक्त आवाज़ एंकरिंग पत्रकारिता के उच्च मानदंडों को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि पूजा का कार्य युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत है।
वहीं प्रदेश संरक्षक श्याम गुप्ता ने कहा कि रायगढ़ जिले में महिला पत्रकारों की संख्या सीमित है, ऐसे में पूजा जायसवाल महिला पत्रकारिता की सशक्त पहचान बनकर उभरी हैं। उन्होंने कहा कि पूजा केवल अपने कार्य से ही नहीं, बल्कि अपने विचार और समर्पण से पूरे मीडिया परिवार की शान हैं। श्याम गुप्ता ने जिले की सभी महिला पत्रकारों को सैल्यूट करते हुए कहा कि प्रेस रिपोर्टर क्लब का प्रयास रहेगा कि पूजा के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाएं पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ें और जनहित व जनसेवा में चौथे स्तंभ की गरिमा को और मजबूत करें।
इस अवसर पर जिला इकाई के पदाधिकारी हिमांशु चौहान, नीलाम्बर पटेल, अमरदीप चौहान, मनोज मेहर, परमजीत सिंह भाटिया, पिंगल बघेल, प्रकाश दास, केशव महंत, धर्मेंद्र बानी सहित सभी सदस्यों ने भी पूजा जायसवाल को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां दीं।

