रूद्र चण्डी महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा समापन भण्डारा एवं पूर्णाहुति नवरात्र विसर्जन

श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में चैत्र नवरात्र उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इसी कड़ी में नवरात्रि के नवे दिन माँ श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी का पूजन श्रृंगार सिद्धिदात्री देवी के रूप में किया गया एवं प्रातः कालीन श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक नमक चमक विधि के द्वारा किया गया एवं राम नवमी के पावन पर्व पर परमब्रह्म श्रीराम जी का विशेष पूजन श्रृंगार किया गया।रूद्र चण्डी महायज्ञ बाबा बैद्यनाथ देवघर से पधारे विद्वानों के द्वारा संपन्न हुआ।

पीठाधीश्वर आचार्य डॉ दिनेश जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। भगवान राम सुखों का समझौता कर न्याय और सत्य के मार्ग पर चले। अपने इन्हीं गुणों के कारण वे मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए।भगवान राम के कई गुणों में यदि आप कुछ गुणों को भी अपना लेंगे तो आपका जीवन सफल हो जाएगा।

पीठाधीश्वर आचार्य डॉ दिनेश जी महाराज ने बताया कि चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी को श्री गणेश जी, श्री हनुमान जी, श्री भैरव जी के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा (अभिजीत मुहूर्त में)किया गया।इस अवसर पर श्रीमद् देवी भागवत महापुराण नवरात्र उत्सव एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए भक्ति पीठाधीश्वर स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज श्री कृष्ण आश्रम गढ़मुक्तेश्वर हापुड उत्तरप्रदेश से एवं स्वामी योगानंद जी,एवं नागा बाबा अमरकण्टक से पधारे थे।इसी कडी मे नवमी हवन रुद्राष्टाध्यायी, मध्याह्न अभिजीत मुहूर्त में यज्ञ पूर्णाहुति,कन्यापूजन भोजन भण्डारा का आयोजन किया गया था।इस अवसर पर श्रीमती अर्चना निमेष झा(ए.एस.पी बिलासपुर) सपरिवार,श्री हर्षवर्धन अग्रवाल,श्री अनिल यादव,गीता दुबे,अभिषेक दुबे,दीपिका दुबे,मीना दुबे ,आदि भक्तजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर इस अवसर पर पं. मधुसूदन पाण्डेय,पं. संजय पाण्डेय, पं दुर्गेश पाण्डेय,पं अभिषेक शास्त्री, पं नितिन पाण्डेय,पं निखिल शर्मा, पं ऋषि मिश्रा,श्रीमती लक्ष्मी देवी पाण्डेय,अंकिता पाण्डेय, अपराजिता पाण्डेय,केसरी नंदन पाण्डेय,गौरी पाण्डेय,अमिता-दीपेश दीपेश पाण्डेय,मुकेश दुबे आदि 9 दिन नवरात्रि पर्यंत निरंतर अपनी सेवा प्रदान कर रहे थे।

पं.मधुसूदन पाण्डेय व्यवस्थापक
श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed