लायंस क्लब वसुंधरा की संयुक्त अधिकारी यात्रा 4 एमजेएफ की घोषणा के साथ संपन्न हुई

लायंस क्लब इंटरनेशनल वसुंधरा बिलासपुर ने शहर के एक होटल में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, रीजन चेयरपर्सन एवं जोन चेयरपर्सन की संयुक्त अधिकारी यात्रा रखी जिसमें क्लब की प्रशासनिक गतिविधियों सेवा गतिविधियां आय व्यय का ब्यौरा
एवं स्वागत समारोह रखा गया
अधिकारी यात्रा में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नरMJF विजय अग्रवाल जी, फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF रिपु दमनपुसरी जी, रीजनचेयरपर्सन बी महेश कुमार जी, जोन चेयरपर्सन लायन सुषमा तिवारीजी,विशिष्ट अतिथि MJF आशीष अग्रवाल जी, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार कैलाश अग्रवाल जी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नरMJF लायन दिलीप भंडारीजी को मंचा सीन आमंत्रित कर कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ने की कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव अर्चना तिवारी ने किया एवं कार्यक्रम के संचालन की बागडोर PMJF संजना मिश्रा एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार जी कोदी गई जिन्होंने मास्टर ऑफ सेरेमनी का काम बहुत ही जिम्मेदारी पूर्वक निभाया एवं क्लब एडमिनिस्ट्रेटर मंजू तिवारी जी द्वारा सभी अतिथियों का टीका वंदन करके स्वागत अभिनंदन किया गया सभी मन्चासीन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन शोभा त्रिपाठी जी ने किया एवं ध्वज वंदना संजना मिश्रा के द्वारा किया गया सभी अधिकारियों की स्वागत की कड़ी में अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी सचिव अर्चना तिवारी कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं सभी पदाधिकारी के स्वागत के लिए वसुंधरा परिवार से चांदनी सक्सेना सलमा बेगम सावित्री जायसवाल मंगला कदम हंसा सेलारका,गायत्री कश्यप ,शोभा चाहिल,साधना दुबे,किरण बाजपेई,शारदा कश्यप, मंजुला शिंदे, मंजू तिवारी रत्ना खरे, सीता तिवारी उपस्थिति रही अध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में क्लब की आगामी सेवा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई एवं सचिव अर्चना तिवारी के द्वारा सचिव प्रतिवेदन पढ़ा गया जिसमें अभी तक की की गई सेवा गतिविधियों प्रशासनिक गतिविधियों और क्लब प्रोजेक्ट और डिस्टिक प्रोजेक्ट के बारे में सभी पदाधिकारी को जानकारी दी गई कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा के द्वारा क्लब केड्यूस के बारे में जानकारी दी गई डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के द्वारा क्लब को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए क्लब के कार्यों की प्रशंसा की गई पदाधिकारी में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजय अग्रवाल जी का जीवन परिचय संजना मिश्रा ने पढ़ा एवं रिपू दमन पुसरी जी का जीवन परिचय किरण बाजपेई जी ने पढ़ा क्लब के सभी सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी एवं पिन प्रदान की गई । अधिकारी यात्रा में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एवं सचिव अर्चना तिवारी को क्लब एक्सीलेंट सर्टिफिकेट एवं पिन से सम्मानित किया गया गतिविधि मेंटल हेल्थ एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत की गई सेवा गतिविधियों के लिए क्लब को क्लब एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया मेंबरशिप ग्रोथ के लिए साधना दुबे, रेखा गुल्ला किरण बाजपेई एवं उनके स्पॉन्सर को अर्चना तिवारी संजना मिश्रा अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी को मेंबरशिप एवं स्पॉन्सर किट प्रदान की गई 2024 ,25 की सर्वाधिक उपस्थित सदस्यता इंटरनेशनल पिन से लायन मंगला कदम जी कोसम्मानित किया गया पूर्व अध्यक्ष 2024 ,25 के सत्र में शोभा त्रिपाठी जी, सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष सुधा परिहार के कार्यकाल पर लायंस क्लब वसुंधरा को क्लब एक्सीलेंट बैनर बैच सर्टिफिकेट एवं पिन से सेकंड कैबिनेट में सम्मानित किया गया जो कि अधिकारी यात्रा में डिस्ट्रिक्ट अधिकारियों के द्वारा क्लब को दिया गया। अधिकारी यात्रा का महत्वपूर्ण आकर्षण सेवा गतिविधि एवं एमजेएफ की घोषणा रही जिसमें संजना मिश्रा ने PMJF, शारदा कश्यप एमजेएफ, किरण बाजपेई एमजेएफ, ने अपने पदभार की घोषणा की जिन्हें की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजय अग्रवाल और समस्त पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया सेवा गतिविधि के अंतर्गत स्वरोजगार हेतु दो गरीब परिवार को सिलाई मशीन लायंस क्लब वसुंधरा की ओर से दी गई
पूर्व डिसू गवर्नर दिलीप भंडारी जी ने अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी सचिव अर्चना तिवारी को इंटरनेशनल पिन से उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया GLT कोऑर्डिनेटर आशीष अग्रवालजी ने क्लब को उचित मार्गदर्शन देते हुए सचिव अर्चना तिवारी के मीडिया संचालन एवं वसुन्धरा क्लब की गतिविधियों की रिपोर्टिंग की सराहना करते हुए बधाइयां दी रीजन चेयरपर्सन बी महेश कुमार जी ने अपने उद्बोधन में क्लब स्टेटस मेंबरशिप ग्रोथ एवं एमजेएफ और ऑनलाइन रिपोर्टिंग महत्वपूर्ण गतिविधियों का अवलोकन कर वसुंधरा क्लब की सराहना की एवं क्लब सचिव और रीजन सचिव अर्चना तिवारी एवं अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी व कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा जी को बधाइयां व शुभकामनाएं दी
फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रिपू दमन पुसरी जी ने वसुंधरा क्लब को 120 महत्वपूर्ण गतिविधियां समय के पूर्व पूरा करने पर डिस्ट्रिक्ट में सम्मानित करने हेतु आश्वासन दिया एवं क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान के अंतर्गत निर्धन कन्या विवाह की गतिविधि करने हेतु क्लब को सुझाव दिया जिसे अध्यक्ष सचिव ने सहर्ष स्वीकार किया कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन शोभा त्रिपाठी जी एवं सुधा परिहार को डिस्ट्रिक्ट की पिन दी गई सचिव अर्चना तिवारी ने अपने उद्बोधन में क्लब की सबसे महत्वपूर्ण गतिविधि फंड रेजिंग चैरिटी शो का उल्लेख करते हुए बालिका सम्मान क्लब प्रोजेक्ट हंगर प्रोग्राम पर्यावरण संरक्षण स्वास्थ्य शिविर कैंसर जागरूकता अभियान नेत्र शिविर बालिका सहयोग दिव्यांग सेवा कुष्ठ रोगी की बस्ती वृद्ध आश्रम ऑटिज्म स्पेशल केयर बच्चों की सेवा स्वरोजगार हेतु सहयोग राशि पंजाब बाढ़पीड़ित मदद सभी की जानकारी देते हुए पदाधिकारी को अवगत कराया कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा ने अध्यक्षीय सम्मान के अंतर्गत वसुंधरा परिवार के सभी सदस्यों को उपहार दिए एवं इस अधिकारी यात्रा में शामिल विभिन्न क्लब से आए हुए पदाधिकारी निशेष वर्मा जी, राकेश पांडे जी, अरविंद दीक्षित जी, संतोष पांडे जी, विष्णु गुप्ता जी, रोशनी दीक्षित,जोन चेयरपर्सन श्वेता शास्त्री,माइक्रो चेयरपर्सन वी श्रद्धा राव, अरविंद वर्मा, रीता राजगीर,मोहन छावड़ा आदि ने उपस्थित होकर हमें गोर्वांवित किया एवं शेफाली सिंह सुधा साव जी, आरती साहू जीएमटी फैमिली चंदा बंसल जोन चेयरपर्सन आराधना दास
सभी को वसुंधरा क्लबआमंत्रित किया जिन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी क्लब ने सभी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया अंत में आभार प्रदर्शन किया सचिव अर्चना तिवारी ने एवं मास्टर ऑफ सेरेमनी संजना मिश्रा एवं सुधा परिहार का सम्मान उनके द्वारा कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन हेतु क्लब पीएसटी के द्वारा सम्मान किया गया क्लब के अन्य सदस्यों में अंबुज पांडे सेवा गतिविधियों में अपना योगदान, फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट मंगला देवरस जिन्होंने क्लब की सबसे बड़ी हंगर गतिविधि, चैरिटी शो, और वृद्ध आश्रम में सराहनी योगदान दिया, अनिमा मिश्रा वृद्ध आश्रम, मंजू मिश्रा स्पेशल केयर, उषा दि मुदलियार दिव्यंग सेवा, सुजाता मिश्रा सभी ने सेवा गतिविधियों में सहयोग देते हुएअधिकारी यात्रा की सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के पश्चात् सभी अतिथियों के लिए शानदार हाई टी की स्वल्र्पाहार की व्यवस्था रखी गई
लायंस क्लब वसुंधरा ने सभी अतिथियों अधिकारियों का इस अधिकारी यात्रा में स्नेह पूर्वक ढोल बजाकर स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *