




लायंस क्लब वसुंधरा ने कुष्ठ रोगी की बस्ती में दी राशन सामग्री
भूखे को भोजन खिलाना डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट हंगर रिलीफ के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने हेमू नगर ब्रह्म आश्रम कुष्ठ रोगी की बस्ती में राशन सामग्री का वितरण किया जिसमें 25 किलो चावल, 20 किलो आटा, 10 किलो पोहा 10 किलो दलिया 10 पैकेट सूजी 10 किलो गुड़ 10 किलो शक्कर सोयाबीन बड़ी केला, खैरी चना आदि जरूरत की राशन सामग्री लायंस क्लब वसुंधरा की ओर से दी गई जिसमें अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ,सचिव अर्चना तिवारी एमजेएफ संजनामिश्रा, मंजू मिश्रा, उषा मुदलियार , प्रथम उपाध्यक्ष मंगला देवरस ,अंबुज पांडे, सावित्री जायसवाल, शारदा कश्यप, मन्जुला शिंदे, सभी ने उपस्थित होकर आदि के सहयोग से सेवा गतिविधि संपन्न हुई क्योंकि ठंड के दिनों में और कुष्ठ रोगी को पोष्टिक आहार की आवश्यकता होती है इसलिए वसुंधरा परिवार की ओर से पौष्टिक राशन सामग्री दी गई







