


लायंस क्लब वसुंधरा ने जरूरतमंद लोगों को दी सेवा
लायंस क्लब वसुंधरा बिलासपुर ने ठंड के मौसम में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े दिए यह कार्यक्रम जिला अस्पताल में किया गया क्योंकि यहां ग्रामीण क्षेत्र से काफी लोग आते हैं इसलिए लायंस क्लब वसुंधरा ने अस्पताल में एडमिट पेशेंट के परिवार वालों को गरम शाल एवं अस्पताल में काम करने वाली कर्मचारी नर्स एवं हेड बॉय हेड गर्ल और मरीजों के परिवार जनों उनके बच्चों को कपड़े एवं गरम साल कंबल का वितरण किया अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी सचिव अर्चना तिवारी डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधापरिहार ने अपनी उपस्थिति देकर अस्पताल के मैनेजमेंट इंचार्ज डॉक्टर अनिल गुप्ता एवं डॉक्टर शेफाली के सहयोग से यह कार्य किया एवं वसुंधरा परिवार के द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की
एवं वसुंधरा परिवार से सावित्री जायसवाल, विनीता मिश्रा, मंजू मिश्रा, उषा मुदलियार ,गायत्री कश्यप, हंसा सेलारका, शोभा त्रिपाठी मंगला देवरस सभी ने इस सेवा कार्य में अपना अमूल्य योगदान दिया



