





लायंस क्लब वसुंधरा ने ने जिला अस्पताल में किया गर्म कपड़ों का वितरण
लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा ने 25 दिसंबर तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर अपने क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान के अंतर्गत एवं डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त प्रोजेक्ट गर्म कपड़ों के वितरण को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर के जिला अस्पताल में 25 नवजात बच्चियों को गर्म कपड़े दिए गए एवं उनकी माता को गर्म शाल का वितरण किया गया कार्यक्रम अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी की अध्यक्षता में किया एवं संचालन सचिव अर्चना तिवारी ने किया साथ में उपस्थित रही डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार
वसुंधरा परिवार के द्वारा हर वर्ष 25 दिसंबर के दिन जन्म लेने वाली बच्चियों का सम्मान करने कि यह कोशिश हर वर्ष की जाती है जिसमें वसुंधरा क्लब से अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा,सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, सावित्री जायसवाल , मंजू मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन शोभा त्रिपाठी, हंसा सेलारका, प्रथम उपाध्यक्ष मंगला देवरस,उषा मुदलियार , गायत्री कश्यप, सुधा परिहार इन सभी के सहयोग से यह सेवा कार्य किया गया क्योंकि वसुंधरा का क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान एवं डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त प्रोजेक्ट बालिका सहयोग रखा गया है इस कारण यह गतिविधि आज ही के दिन हर वर्ष लगातार की जाती है







