














लायंस क्लब वसुंधरा ने बाल दिवस के अवसर पर मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया एवं बाल दिवस मनाया
14 दिसंबर बाल दिवस के अवसर पर लायंस क्लब वसुंधरा ने मधुमेह जहां शिविर डॉक्टर अपर्णा मिश्रा के सहयोग से लगाया सरकंडा स्थित मॉडर्न हाई स्कूल में जहां पर स्कूल के स्टाफ शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों के पेरेंट्स के बीचमें निशुल्क मधुमेह जांच कराई गई कार्यक्रम के अध्यक्षता अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एवं संचालन सचिव अर्चना तिवारी ने किया यह कार्यक्रम स्कूल में इसलिए कराया गया क्योंकि बाल दिवस के उपलक्ष पर ज्यादातर सभी स्कूलों में आनंद मेला का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों की भी संख्या काफी थी क्योंकि डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त प्रोजेक्ट पूर्व गवर्नर सुधीर जैन सर जी के आदेश अनुसार उनके द्वारा प्रत्येक क्लब को दी गई डायबिटिक किट एवं बैनर के साथ डायबिटिक चेकअप कैंप का आयोजन करना था इसलिए वसुंधरा परिवार में इस अवसर को बाल दिवस और मधुमेह जांच शिविर दोनों को एक साथ मनाया लगभग 50 लोगों का डायबिटिक चेकअप निःशुल्क किया गया और क्यों कि बाल दिवस का सुनहरा अवसर था तो बच्चों के बीच में उनके आनंद मेला में शामिल होते हुए ढाई सौ बच्चों को मिठाई और पेन का वितरण लायंस क्लब वसुंधरा की ओर से किया गया जिसमें अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी मंजुला शिंदे, मंगला कदम संजना मिश्रा का सहयोग रहा एवं सचिव अर्चना तिवारी डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया स्कूल के प्रिंसिपल किरण सिंह एवं स्कूल स्टाफ केद्वारा लायंस क्लब के सभी पदाधिकारी का श्रीफल से स्वागत किया गया








