







लायंस क्लब वसुंधरा ने 500 लोगों को खिचड़ी वितरण करवाई
लायंस क्लब इंटरनेशनल हंगर सेवा वीक के अंतर्गत लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा ने बृहस्पति बाजार सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर में खिचड़ी का वितरण कराया जिसमें लगभग 500 लोगों ने खिचड़ी का भोग प्रसाद ग्रहण किया क्योंकि सब्जी मंडी शहर के बीच में और बहुत ही भीड़भाड़ वाला एरिया होता है जहां पर हर वर्ग के लोग आते हैं इसलिए वसुंधरा परिवार ने ऐसी जगह को चुना जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग इस हंगर सेवा का लाभ उठा सके क्योंकि ऐसे क्षेत्र में गांव देहात और आसपास के छोटे शहरों से लोग अपनी आजीविका चलाने आते हैं जिनमें खिचड़ी का प्रसाद बटवा कर सभी को यह संदेश दिया कि जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना ही सच्ची सेवा है जहां कोई जाति भेद नहीं कोई ऊंच नीच नहीं सभी ने बहुत ही आनंद से और प्रेम पूर्वक खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया वसुंधरा परिवार की कोशिश समय-समय पर भूखे को भोजन खिलाना जहां पर हर वर्ग के लोग रहते हैं साथी ही यह संदेश भी दिया की उतना ही लो थाली में की अन्न का एक भी कंण व्यर्थ न जाए नाली में




