
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में व्यापारिक प्रतिष्ठान अपने प्रतिष्ठानों से दिए जाने वाले बिल और डॉक्टर अपनी पर्ची व साथ ही दवाओं की पर्ची में 7 मई को मतदान किए जाने का संदेश दे रहे हैं।

जिले के विभिन्न व्यापारिक संस्थानों और मेडिकल एसोसिएशन ने स्वीप के तहत अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया है। प्रतिष्ठान अपने द्वारा दिए जाने वाले बिल में 7 मई को मतदान अवश्य किए जाने का संदेश दे रहे हैं।

