
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने मा॰ श्री सुशांत शुक्ला जी, बेलतरा विधायक से बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम, बिलासपुर मे 15 जून से 17 जून 2024 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 के विषय मे सौजन्य भेट किया एवं मा॰ श्री सुशांत शुक्ला जी ने इस राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अध्यक्ष बनने हेतु अपनी सहमति जाहीर किए । हेमंत सिंह परिहार छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं संयुक्त सचिव ने यह जानकारी देते हुए बताये कि राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 मे लगभग 1250 खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रबंधक एवं तकनीकी अधिकारी आदि भाग लेंगे, जिनके आवास, टेंट, बैनर, भोजन, यातायात आदि कि व्यवस्था पर चर्चा हुआ और इसकी रूप रेखा तैयार करने मे व्यापक चर्चा हुआ । इस बैठक मे छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष श्री सुशील मिश्रा, महासचिव श्री अमरनाथ सिंह, मुख्य प्रशिक्षक पी॰ जी॰ कृष्णनन, टी॰ रमेश बाबू, वाई॰ नागु राव, के॰ श्रीनु, गोविंद राव, दीपक कुमार साहू, रंजीत डहिरे, कल्याण यादव, विक्रम साहू एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।