परीक्षा तीन पालियों में संपन्न हुई। सुबह 7 से 10 एवं 11 से 2 और 3 से 6,इसमें तीनों संख्याएंओ, आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के विद्यार्थियों ने भाग लिया। 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, एक केंद्रीय उड़न दस्ता दल एवं दो अन्य उड़न दस्ता दल बनाया गया है जो परीक्षा केदो में जाकर चेक कर रहे हैं कि किसी प्रकार की नकल या अन्य समस्या ना हो।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुण धर दीवान द्वारा टास्क फोर्स की स्थापना की गई है, जिसमें परीक्षा के दौरान आने वाली समस्त प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। यदि प्रश्न पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि आती है तो समय रहते ही उसको सुधार कर लिया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
की टीम तैयार की गई है। यदि किसी प्रश्न में विद्यार्थी को समस्या आ रही हो तो उसका टास्क फोर्स के माध्यम से विषय से गुरुद्वारा पूछ कर तुरंत ही समाधान कर दिया जा रहा है जिससे महाविद्यालय।

विषय विशेषज्ञ टीम तैयार की गई है। यदि किसी प्रश्न में विद्यार्थी को समस्या आ रही है तो टास्क फ़ोर्स के माध्यम से विषय विशेषज्ञ द्वारा पूछ कर तुरंत ही समाधान कर दिया जा रहा है। जिसे महाविद्यालय या विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आ रही है। परीक्षाओं में महाविद्यालय के प्राचार्ययों का एवं एग्जाम सुपरिटेंडेंट का सहयोग लगातार परीक्षा विभाग को मिल रहा है। ऐसा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.तरुणधर दीवान का कहना है।आज सुबह ही विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.तरुण धर दीवान ने जिले के सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया, जिसमें विद्यार्थियों को परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। वॉशरूम की साफ सफाई, साथ में मेडिकल किट के साथ ग्लूकोस,इलेक्ट्रॉल पाउडर सभी महाविद्यालय रखें। परीक्षा नियंत्रक डॉ तरुण धर दीवान के आदेशानुसार केंद्राध्याक्षो को प्रश्न पत्र को थाने में रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए । शौचालय एवम प्रसाधन कक्ष का निरीक्षण किया गया जिसमे सभी साफ सफाई पाया गया। केंद्राध्यक्षो को निर्देश दिया गया की परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व मुख्य द्वार पर परीक्षार्थी की जांच कर ले। उड़न दस्ता दल द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी की सूक्ष्म जांच की गई उसमे कोई भी नकल प्रकरण नही पाया गया। परीक्षा शांत पूर्ण ढंग से संचालित हो रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *