श्री श्री श्री सोलापुरी माता पूजा समिति सुभम विहार वार्ड नंबर 12 इस वर्ष पूजा का 7 वा वर्ष है

पूजा का चौथा दिन
श्री राम नव के शुभ अवसर पर पूजा पंडाल में राम,लक्ष्मण, मां सीता, हनु मन रूप के दर्शन हुई, कल दिनांक 18 अप्रैल 2024 को रात्रि 9 बजे भक्तो को श्री सोलापुरी मां को मां दुर्गा की रूप में श्रृंगार किया जायेगा
सिरगिट्टी के पूजा पंडाल में श्रीराम नवमी के अवसर पर राम,लक्ष्मण, सीता, हनुमान के जीवंत झाकियों का प्रस्तुति किया गया,दिनांक 19 अप्रैल 2024 को पूजा पंडाल में महिलावो के लिए कुल कुम पूजा का आयोजन किया जाएगा,सुहागिन महिलाए के लिए श्रृंगार समान श्री रवि खरे बननक चौक के द्वारा दिया जायेगा कल दिनांक 16 अप्रैल रात्रि 10 बजे निकले गए लक्की ड्रा में प्रथम श्रीमती लिपिका चक्रवर्ती सुभम विहार, द्वितीय नम्रता सारथी,हरदी रोड़ कोरमी, तृतिया श्रीमती सुषमा मांझी,नयापारा बिलासपुर को मां के आशिर्वाद स्वरूप साड़ी देकर, तबला वादक श्री शेखर,गायिका, कु पी हरिषा को शील्ड देकर सम्मनित किया गया

पूजा को सफल बनाने में समिति के यू मुरली राव, एन गोविंद राजू, जी राजा राव, जी आनंद राव, जी राजेश्वर राव, पी नोकराजू, वी अप्पल नारायणा, एन रमना मूर्ति, बी रामा राव, गिरी राव, जोगी अप्पल कोंडा, दिनेश कौशिक, विजय मरावी, चंद्राकांत, वेंकट रमना, संजीव पाल, वेणुगोपाल राव, एम तवुडू, साई राम शर्मा, धनराज बोयर, डी सूरी बाबू ,जे शंकर महावीर, राजेश सिंह, सुशांत समांथा, ई कृष्णा राव, मनोज पल, उदय किरण, संतोष,विवेक, जे शंकर जी श्रीनिवास राव, जी रमेश, सुशांत, के रमना राव, के भास्कर राव, जी धर्मा राव, जगन्नाथ साहू, कौशल यादव, जे गणपत राव, एम अप्पा राव, संतोष यादव, तमेश कुमार पटेल पृत्वी चक्रवर्ती,जी राजेश्वर राव, जी श्रीनिवास राव,महिलाए जिस में जोगी दमयंती, पोट्टी वरलक्ष्मी, एस सूर्यकुमारी, एम रामामनम्मा, स्वाति, संध्या मिश्रा लिपिका, चक्रवर्ती, एम शारदा,अनीता, मोनिका, इंदु मति, अनुष्का, रजनी, अंजू साहू, क्षमा तिवारी, ज्योति, मंजू पटेल, अंजू साहू, नीलम भगत, निकिता, एन लक्ष्मी आदि माता रानी की सेवा में सहयोग प्रदान कर रहे है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed