
●
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर आज 20 फरवरी के शाम अभियान चलाकर सभी थाना व चौकी प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्र के सजायाफ्ता और संपत्ति संबंधी अपराध-चोरी, लूट, नकबजनी, डकैती में संलिप्त रहे आरोपियों को तलब कर उनके वर्तमान गतिविधियों तथा जीवकोपार्जन के स्रोत चेक किया गया ।

पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें अवैधानिक गतिविधियों से दूर रहकर सामान्य जीवन व्यतीत करने की समझाइए दी और चेतावनी दिये कि यदि वे आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, पुलिस उनकी सभी गतिविधियों पर निगाह रखे हुए है ।
