राजसी ठाटबाट से निकली सांई की पालकी

कार्तकोत्सव के महा उत्सव सांई नाथ की पालकी पूरी भव्यता राजसी ठाट बाट के साथ सांई माऊली से निकाली गई। पालकी के आगे झाड़ू लगाते सांई सेवक। साई भजन, नृत्य,जयकारा भक्तों की भीड़ यह सब मनमोहक व दुर्लभ दर्शन था। साईबाबा की पालकी साई माऊली से शिवमंदीर-पल्लव भवन मैथिलीशरण गुप्त चौक पहुंची। जहाँ साई भक्त श्री आशीष पाठक एवं उनके सहयोगियों द्वारा पालकी का अद्भुत स्वागत किया गया. नयनरम्य आतिशबाजी एवं मधुर भजनों द्वारा स्वागत हुआ. पश्चात गंगा आरती की तर्ज पर सांई की आरती की गई. यह दृश्य बहुतही मनमोहक था जिसकी सभी के द्वारा सराहना की. उसके बाद -श्रीराम केयर हॉस्पिटल-परिजात कॉलोनी गेट-गजानन मंदिर होते हुए साई माऊली वापस आई .गजानन मंदिर में दोनों संतों की अदभुत भेट के भक्त गण साक्षी रहे. मार्ग में जगह जगह भक्तगणो ने घरकेे सामने पानी का छिड़काव कर रंगोली डालकर, आरती उतारकर पालकी का स्वागत किया. सांई माऊली वापस आने पर सांई नाथ की आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. सभी भक्तों ने रास्ते भर पालकी को कंधा दिया. आज सुबह कांकड़ आरती के साथ हरिहर भेंट कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें हरि को बेलपत्र और हर हर महादेव को तुलसी अर्पित की गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *