
स्कॉउट गाइड फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव बने श्याम गुप्ता
स्काउट गाइड नींव है प्राइमरी बच्चों में अनुशासन राष्ट्रीयता मानव कल्याण का…… श्याम गुप्ता
राष्ट्रीय कमिश्नर बृजेश शर्मा जी ने बड़ी जिम्मेदारी सौपी श्याम गुप्ता को
छत्तीसगढ़ / स्काउट एंड गाइड फाउंडेशन के राष्ट्रीय कमिश्नर बृजेश शर्मा जी के द्वारा अंतराष्ट्रीय मार्शल आर्ट खिलाड़ी वरिष्ठ कोच सामाजिक सेवा में विख्यात नाम श्याम कुमार गुप्ता जी को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है युवाओं को लगातार देश सेवा सामाजिक कार्यों के माध्यम नशामुक्ति एवं रक्तदान शिविर के माध्यम प्रोत्साहित करने वाले श्याम गुप्ता जी ने कहा देश सेवा राष्ट्रीय एकता अखंडता अनुशासन चरित्र निर्माण मानव कल्याण से जोड़ने के सबसे पहले नींव बेसिक मंच है स्काउट गाइड आज वर्तमान देखे तो छोटे छोटे बच्चों के बिगड़ना नशा से शिक्षा के बावजूद उन्हें बेसिक शुरू से ही अगर स्काउट गाइड से जोड़ दिया जाए तो वो आगे एक सच्चा भारतीय होने के गौरव को स्थापित करेगा मेरी पूरी कोशिश होगी हमारे राष्ट्रपति पुरुस्कृत स्काउट गाइड के मास्टर ट्रेनर की बेहतरीन टीम के साथ मास्टर ट्रेनर तैयार करके ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर बच्चों को स्काउट गाइड से जोड़ने के रहेंगे और जिन्हें भी यह महान कार्य में रुचि होगी वो मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

