पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि लगातार बिजली बंद की समस्या से शहरी नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी परेशान हैं अघोषित बिजली कटौती से जहां लगातार घंटा लाइन बंद हो रही है तो वही इसे लेकर प्रदेश में रोज भी है पिछली सरकार में भी यही समस्या से प्रदेशवासी जूझ रहे थे तो वही नई सरकार बनने के बाद भी यही समस्या निरंतर बनी हुई है हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि जल्दी व्यवस्था दुरुस्त होगी लेकिन व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामला गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम विजयपुर का है। जहां कल रात विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत कटौती करने पहुंचे,

जहां ग्रामीणों ने उन्हें वहीं रोक लिए तीन विद्युत कर्मियों में दो रात में ही फरार हो गए और एक विद्युत कर्मी को चारपहिया वाहन के साथ ग्रामीणों ने रोक लिया। वहीं सुबह होते ही क्षेत्र भर के किसान व ग्रामीण वहां पहुंचे और देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ लग गई। वहीं खरखरा से रसेला मुख्य मार्ग घंटों तक जाम रहा। तत्पश्चात विद्युत विभाग छुरा के आलाधिकारी पहुंचे जहां ग्रामीणों एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों के बीच काफी गहमागहमी की स्थिति बनी हुई थी जिसे देखते हुए छुरा थाने से पुलिस टीम पहुंची कि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। तीन से चार घंटे बाद विद्युत विभाग और किसानों के बीच चौबीस घंटे में तीन घंटे अलग अलग क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी और बाकी समय विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी,तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। वहीं कृषक एवं ग्रामीणों का ये भी कहना था कि कुछ दिनों तक इस समझौते के का हम इंतजार करेंगे और उक्त समझौता के अनुसार विद्युत आपूर्ति नहीं होता है तो फिर हम विद्युत विभाग छुरा के कार्यालय में धरने पर बैठेंगे ।

वहीं सिवनी या विजयपुर में विद्युत सबस्टेशन बनाने की मांग ग्रामीणों के द्वारा पिछले काफी दिनों से किया जा रहा है जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा जल्द ही आलाधिकारियों से बात कर पुरा करने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के कृष्कगण व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विद्यूत विभाग के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *