
आदेशानुसार शनिचरी बिलासा चौक के पास बबलू कश्यप द्वारा बिना अनुमति दो मंजिला दुकान निर्माण को बंद कराया गयआदेशानुसार महाराणा प्रताप चौक में ठेलों को नहीं लगाने हेतु अनेक बार समझाईश दी गयी नहीं मानने के कारण ठेले जप्त किये गये।

आदेशानुसार महाराणा प्रताप चौक में ठेलों को नहीं लगाने हेतु अनेक बार समझाईश दी गयी नहीं मानने के कारण ठेले जप्त किये गये।आदेशानुसार सरजू बगीचा सांईकृपा हास्पिटल के पास गोविंद प्रसाद तिवारी के द्वारा बंद किये रास्ते के बाउन्ड़ीवाल को तोड़ा गया।
कार्यवाही के दौरान भारी विवाद
