
महिला संबंधी अपराधों में पुलिस की त्वरित कार्यवाही। रिपोर्ट के 04 घंटे के अंदर तीनों आरोपी पुलिस की हिरासत में
गिरफतार आरोपी :- सत्यजीत चौधरी पिता रामाधार चौधरी 32 साल निवासी राजाडीह
अपराध क्रमांक 27 /24
धारा 376, 323 भादवि
गिरफतार आरोपी :- राजेंद्र कुमार साहू पिता विनी लाल साहू 36 साल निवासी आमाडांड तीनों मामले थाना मरवाही के है। पीड़िता थाना मरवाही में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह दिनाक 17/01/24 को घर में अपने बच्चे के साथ थी। बच्चे को बाहर पेशाब कराने ले गई थी उसी समय आरोपी अजय लहरे आया और इससे छेड़खानी करने लगा जो यह चिल्लाई तो पड़ोस के लोग आ गए तो आरोपी वहा से भाग गया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 24/2024 धारा 354, 354 क भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
दूसरे मामले में पीड़िता लिखित आवेदन पर से दिनाक 19/01/2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह अपने पति और बच्चों के साथ रहती है। इसका पति घर में नही था उसी समय इसका जेठ आया और उसके साथ जबरन अनाचार किया । रिपोर्ट पर 26 /24 धारा 376, 2(ढ) भादवि कायम किया गया।

तीसरे मामले में भी पीड़िता लिखित आवेदन पर दिनांक 19/01/2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी इसके घर आया और जन्मदिन के पार्टी में चलना है कह कर अपने कार में ले गया और रोड से बाहर ले जाकर कार में जबरन अनाचार किया और विरोध करने पर हाथ झापड़ से मारपीट किया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 27 /24 धारा 376, 323 भादवि कायम किया गया।
थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा उक्त घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। *पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल* के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री श्याम कुमार सिदार के निर्देशन में थाना प्रभारी मरवाही को टीम बनाकर आरोपियो को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही का निर्देश दिये।
थाना प्रभारी मरवाही की टीम के द्वारा आरोपियों को अलग अलग जगहों से हिरासत में लिया गया। वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।