
** नाबालिग पीडिता के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढा तोरवा पुलिस के हत्थे
** आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश
तोरवा पुलिस की त्वरित कार्यवाही घटना के कुछ घंटे के भीतर ही आरोपी गिरफ्तार
नाम आरोपी :- जैस यादव पिता बबला यादव उम्र 19 साल निवासी देवरीडीह धान मंडी के पीछे तोरवा
नाबालिग पीड़िता द्वारा थाना तोरवा में आरोपी जैस यादव के विरूद्ध जबरदस्ती दुष्कर्म करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना तोरवा में धारा 376 भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल आरोपी की धरपकड़ करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके परिपालन में थाना तोरवा पुलिस टीम ने आरोपी की त्वरित पतासाजी कर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।