
इन दोनों बिलासपुर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध शराब और महुआ पड़कर अपनी वाहवाही लूटने में लगी है प्रतिदिन विभिन्न थानों से शराब पकड़ने के मामले सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला आज हिर्री थाने में भी देखने को मिला जब हिर्री पुलिस ने कच्ची शराब को लेकर कार्यवाही की है लेकिन इसमें मजेदार बात क्या है कि पुलिस ने कच्ची शराब पर जो कार्रवाई की है वह पानी के बोतल में मौजूद है यह थोड़ा हास्यस्पाद भी लगता है क्योंकि ऐसा व्यंग भी किया जा रहा है कि इन पानी के बोतल में कच्ची शराब बढ़िया है प्रतिदिन जिस तरह से थानों में शराब पकड़ने मामलों को जोर-जोर से जुटे हुए है।बाकी मामले में कुछ मामले जरूर सुलझ रहे है लेकिन शराब पर कार्यवाही पुलिस बड़ी बखूबी निभा रही है। जो दर्शाता है कि पुलिस नशे के खिलाफ बेहद सख्त है लेकिन अब जब बाजार में नशे के समान उपलब्ध होगे तो फिर पुलिस के इस अभियान का क्या मतलब,एक तरफ शहर में पब और बार में शराब परोसी जा रही है और दूसरी तरफ पुलिस की छोटी मोटी कार्यवाही कहा तक सफल होगी।
