आओ बनाए कबाड़ से कमल आर्ट एंड क्राफ्ट सात दिवसीय फ्री वर्कशॉप का समापन हुआ ,इस अवसर पर सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सभी के अभिभावक समय पर मौजूद हो गए थे यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर 11:00 बजे समाप्त हुआ इस कार्यक्रम को गुलदस्ता ग्रुप संस्थापिका एवं अध्यक्ष रीता राजगीर एंड, happily cure के संस्थापिका डॉक्टर सुरभि राजगीर के द्वारा आयोजित किया गया था, सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी पर माल्यार्पण किया गया, एवम दीप अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई मंच संचालन रीता राजगीर जी के द्वारा किया गया, उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजेंद्र शुक्ला गुरुकुल आईसीएस डायरेक्टर एवं चीफ ट्रेनर थे एवं विशिष्ट तिथि जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता (बंटी) ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई 7 दिनों तक अपना भरपूर सहयोग श्री रमाकांत सोनी सर जी ने बच्चों को कबाड़ से कमाल सीखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी , मेहनत की एवं बच्चों को बेहतरीन तरीके से आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया मुख्य अतिथि श्री बृजेंद्र शुक्ला सर जी ने इस तरह के आयोजन की प्रशंसा की और फ्री वर्कशॉप बिलासपुर में पहली बार लगाया गया है इस तरह का उन्होंने कहा साथ ही ग्रुप की समस्त सदस्यों को इस तरह का आयोजन करने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की और अपना भरपूर सहयोग देने के बाद भी कहीं बच्चे जो आजकल मोबाइल और टीवी देख कर अपना समय व्यतीत करते हैं और दिशाहीन हो रहे हैं बच्चे, इस तरह के वर्कशॉप होने से बच्चों को बौद्धिक विकास तो होगा ही शारीरिक विकास भी होता है इसलिए इस तरह के आयोजन गुलदस्ता ग्रुप की द्वारा करने पर बहुत बधाई दी, आगे भी इस तरह के आवेदन करने के उन्होंने सलाह दी, कार्यक्रम के सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया बच्चों को आगे भविष्य में जो भी मेरी जरूरत पड़े मैं उनको भरपूर का सहयोग करूंगा, शुक्ला सर ने बताया कि इस तरह के आयोजन में अभिभावक को चाहिए कि वह बच्चों को समझाएं कि खाली समय का इस्तेमाल किस तरह किया जाता है इस तरह के आयोजन शहर में होते हैं तो बच्चों को वहां अवश्य भेजना चाहिए, पेरेंट्स ही बच्चों को आगे बढ़ाए, घर से ही शुरुआत करें तभी बच्चे कुछ करने के लिए आगे मेहनत कर सकते हैं, बच्चे भविष्य के कर्ताधर्ता होते हैं यही हमारे भविष्य के निर्माता है इसलिए इनका शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास होना बहुत जरूरी है और इस तरह की गतिविधियों होने से बच्चे सही दिशा में आगे बढ़ते हैं, मुख्य अतिथि के द्वारा सभी बच्चों को गुलदस्ता संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया, अखिलेश गुप्ता जी ने बताया कि इतने कम समय में इस वर्कशॉप में 40 बच्चों ने जो भाग लिया वह यह संस्था की प्रथम प्रयास की उपलब्धि का एक प्रत्यक्ष प्रमाण है, शहर और मोहल्ले में इस तरह का आयोजन इन संस्थाओं के द्वारा समय समय पर किया जाता है जो उनके कार्यों की भरसक प्रशंसा की , इस ग्रुप की समस्त सदस्य सुबह निकल कर जो अपना समय दे रही थी, उनके लिए तारीफे काबिल है, नमन है,आगे गुलदस्ता ग्रुप के द्वारा जो यह प्रथम प्रयास किया गया उसके लिए पूरे ग्रुप को धन्यवाद दिया गया,
डॉक्टर सुरभि राजगीर के द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देकर भविष्य में हमें अपना समय किस तरह निकाल कर इन सब गतिविधियों में लगाना है इसके बारे में जानकारी दें, अभिभावक मनीष केसरवानी , रश्मि मेंहानी कार्यक्रम को बहुत ही शानदार बताया और बहुत खुश थे कि हमारे बच्चे इस वर्कशॉप से इस वर्ष बहुत कुछ सीख कर जा रहे हैं , इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सचिव डॉक्टर दिव्या सिंह कोषाध्यक्ष रश्मि सराफ सुनीता विश्वकर्मा, नेहा गुप्ता संरक्षिका नीना शर्मा आरती साहू निक्की पांडे रश्मि तेजानी रेनू गौतम सहयोग दिया
कार्यक्रम में सागर कटारिया, रूद्र सूर्यवंशी प्रत्यूष केसर, गगनेश गुर्जर ,स्वीटी चावलानी भूमिका ठाकुर, श्रेया देवांगन, सुजल कश्यप आराध्या केशरवानी, अदिति देवांगन, आरना सोनी , सौम्य देवांगन तनवीर ,राजवीर बोरघरे पायल चावलानी ,रिमी गुप्ता ,वंशिका मोटवानी शाश्वत राही, वासु निर्मलकर, वंश देवांगन सुशांत श्रीवास राध्या देवांगन, शिवांश साहू तनिष्क कश्यप ,नैतिक रोहरा ,लविषा, वासु निर्मलकर, वंश देवांगन वंश अरोरा ,स्तुति सोनी श्रेया देवांगन, नील सूर्यवंशी, अमन देवांगन केशव श्रीवास, कायना रोहरा, राज सूर्यवंशी आयुष रजक सभी बच्चों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया एवं अंत में संस्था के द्वारा मिष्ठान वितरण भी किया गया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *