आखिरकार चर्च में ताला तोड़ने का मामला जन दर्शन में पहुंचा :————-
चर्च ऑफ़ क्राइस्ट सीएमडी चौक स्थित चर्च परिसर में निर्वाचित प्राचीन पक्ष द्वारा वर्ष 2024 में शौचालय एवं स्टोर रूम 1 लाख 60 हजार रुपए , खर्च कर बनाए गए हैं । इसमें किसी और ग्रुप का कोई सहयोग नहीं है । बल्कि हैमिल्टन थॉमस , बिरिम साय टोप्पो ( कब्रिस्तान के विक्रेता ) के साथ मिलकर अवैध एवं अनाधिकृत व्यक्तियों के द्वारा पास्टर पॉल के खिलाफ कोर्ट में ( शौचालय निर्माण संबंधित ) केस दर्ज कर दिया गया है । मामला कोर्ट में लंबित है। सुधीर सालोमन , वीमेश लाल, संजय हिराधर एवं अन्य लोगों का अस्तित्व चर्च से 19 जनवरी 2014 से समाप्त हो गया है । ये ना ही चर्च के सदस्य हैं , और ना ही संस्था के सदस्य हैं , इनके द्वारा बार-बार शौचालय , स्टोर रूम एवं चर्च गेट का ताला तोड़ा जा रहा है । 07 दिसंबर को इन्होंने पुन: ताला तोड़कर चर्च में अशांति फैलाने का कार्य किया।
शिकायत तारबाहर थाने एवं प्रशासक महोदय ( एस , डी, एम, ) के पास 09 दिसंबर को दी गई थी । इस पर अभी तक कोई कार्यवाही ना होने के कारण आखिरकार मामला निर्वाचित प्राचीन समूह के पास्टर , कमेटी के सदस्य एवं समाज के सदस्यों द्वारा 16 दिसंबर मंगलवार को जन दर्शन में पहुँचा। कलेक्टर साहब को पुरी घटना बताई गईं कि, सी,सी,टी,वी, में ताला तोड़ने का फुटेज हमारे पास उपलब्ध है। कलेक्टर महोदय ने कहा ये आपराधिक प्रकरण है । इस पर तत्काल करवाई होनी चाहिए। मैं संबंधित अधिकारी के पास इसे कार्यवाही हेतू भेजता हूं ।
कलेक्टर परिसर में उसी दिन प्रशासक महोदय से भी मूलाकत हुई । उन्हें भी जन दर्शन की भेंट मूलाकात की बात बताई गई । उन्होंने कहा मैं इस पर कार्यवाही करता हूं। निर्वाचित पक्ष पास्टर पॉल के ग्रुप के सभी लोगों ने कहा की संजय हिराधर , वीमेश लाल , सुधीर सालोमान ,विरेंद्र मसीह, अनिल दास , रवि गबरैल और राजकुमार मसीह पर ( एफ, आई, आर ) दर्ज होना चाहिए । कि अवैध अनाधिकृत एवं अस्थाई लोगों के द्वारा चर्च की शांति भंग ना हो।
18-12-2025 पास्टर सुदेश पॉल

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *