
जीपीएम पुलिस नशे के कारोबारियो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में थाना गौरेला एवम् आरपीएफ के द्वारा पेंड्रा रोड स्टेशन में चेकिंग के दौरान 14 किलोग्राम अवैध मादक द्रव्य गांजा जप्त किया गया है। हाल में ही में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर के द्वारा रेंज के पुलिस अधीक्षक और रेलवे के सुरक्षा अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग लेकर रेलवे के माध्यम से हो रही तस्कारियों में जिला पुलिस के सहयोग से कार्यवाही तथा संयुक्त अभियान चला कर स्टेशन तथा रेल की चेकिंग के संबंध में निर्देश दिया गया था इसी तारतम्य में थाना गौरेला एवं आरपीएफ पेंड्रा रोड के द्वारा लगातार पेंड्रा रोड स्टेशन व आने जाने वाले ट्रेनों से संदिग्धों की लगातार चेकिंग की जा रही है। सायंकालीन ट्रेन उत्कल के समय की जा रही चेकिंग को देख कर गांजा तस्कर ट्राली बैग को रेलवे यार्ड की ओर छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए। जिसे थाना गौरेला पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी की तलाश की जा रही है।