
समापन समारोह में संपन्न हुए 6 खेलों के पुरस्कार वितरण किए गए कैरम मुकाबले में पुरुष वर्ग में एकल का खिताब जेम्स रॉड्रिक्स इलेक्ट्रिकल विभाग ने जीता उपविजेता मधु बाबू मेकानिकल डबलस मे मधु बाबू व गणेश प्रसाद मेकनिकल की जोड़ी विजेता बनी जबकि उपविजेता जेम्स रॉड्रिक्स व गंगा प्रसाद इलेक्ट्रिकल की जोड़ी रही महिला वर्ग क़े एकल मुकाबला पदमा टांडी इंजीनियरिंग व उपविजेता सीमा शर्मा कार्मिक विभाग रही युगल मुकाबले मे सीमा शर्मा एवं सपना शर्मा की जोड़ी विजेता एवं पदमा टांडी व सुलेखा कुमारी इंजीनियरिंग विभाग की जोड़ी उपविजेता रही

शतरंज क़े मुकाबले मे पुरुष वर्ग मे राकेश केसरवानी विजेता जबकि एस जंघेल कंस्ट्रक्शन उपविजेता महिला वर्ग मे छाया सिंह गौतम परिचलान विभाग विजेता एवं मोना कुमारी इंजीनियरिंग विभाग उपविजेता

वालीवाल महिला वर्ग मे इलेक्ट्रिकल लोको शेड विजेता कार्मिक बिभाग उपविजेता पुरुष वर्ग मे सीसीसी पेंड्रा विजेता वाणिज्य विभाग उपविजेता बास्केटबॉल पुरुष वर्ग मे परिचालन विजेता कार्मिक उपविजेता महिला वर्ग मे कार्मिक विजेता इलेक्ट्रिकल लोको शेड उपविजेता रही टेबल टेनिस पुरुष वर्ग मे टीम इवेंट मे सिग्नल व टेलीकॉम विजेता इलेक्ट्रिकल उपविजेता एकल मुकाबले मे डी साईं कुमार विजेता मेकेनिकल विभाग व चन्दन कुमार उपविजेता सिग्नल एवं टेलीकाम महिला वर्ग मे एकल मुकाबला मे जयमाला बड़गे विजेता एवं दिव्या राणा उपविजेता rahi
