19वी राष्ट्रीय सब-जूनियर (U-14 एवं U-16) एथलेटिक्स मीट (NIDJAM) 2024, दिनांक 16.02.2024 से 18.02.2024 तक सरदार पटेल स्पोर्ट सिटी गुजरात यूनिवरसिटी, अहमदाबाद (गुजरात) मे आयोजित होगा, जिसके लिए छत्तीसगढ़ के सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर, दांतेवाड़ा, बलरामपुर, बलोदा बाज़ार एवं सारंगढ़ जिलो की जूनियर एथेलटिक्स टीम आज दिनांक 12.02.2024 को गुजरात के लिए रवाना हो गए है एवं बाकी जिलो की टीम 13.02.2024 को गुजरात के लिए रवाना होगी । जिसमे छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलो से 340 खिलाड़ी एवं अधिकारी शामिल होंगे । छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के द्वारा इस प्रतियोगिता हेतु श्रीमति प्रभा जैन एवं श्री के. श्रीनु को प्रभारी नामित किया गया है । यह प्रतियोगिता हमारे देश मे एथलेटिक्स के महाकुंभ के रूप मे जाना जाता है । जिसमे देश के सभी राज्यों से लगभग 6000 सब-जूनियर (U-14 एवं U-16) अपने प्रतिभागिता प्रदर्शित करेंगे । इस प्रतियोगिता मे एथलेटिक्स फ़ैडरेशन ऑफ इंडिया, स्पोर्ट्स औथारिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर Talent Search Program भी चलते है । इसी Talent Search Program से निखारे भारतीय खेल जगत के रियल हीरो ओलिम्पिक मे गोल्ड मेडलिस्ट श्रीमान नीरज चोपड़ा जी है, जो वर्तमान मे देश का नाम देश – विदेश मे रौशन कर रहे है । इस प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलो से खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग ले रहे है । इस प्रकार 276 खिलाड़ी (बालक/बालिका) एवं पी॰जी॰ जयकृष्णनन, के. श्रीनु, संदीप कुमार, पपिंदर सिंह, पायल दिल्लीवाल, दिनेश कुमार तांडी, सुनीति निषाद, होमेश कुमार, मधुमिता बेरा, गुरमीत सिंह अठवाल, नागेन्द्र, नरेश कुशवाहा, सुदर्शन कुमार, तमीन साहू, दीपक साहू, दीपक तराम, तोमन लाल, भुवनेश्वर कुमार, टिकेश्वरी चंद्राकार, रूपेश कुमार यादव, पुष्पा यादव, लोकनाथ निषाद, भेमन धनगर, वेणुका साहू, हरिश्चंद्र निषाद, कैलाश साहू, दीपा गौन्डर, जयप्रकाश गौन्डर, उमेश कुमार, लीला धार यादव, शुब्राजा बड़ेजेना, अविनाश मल्होत्रा, शशि प्रभा राय, देवचरण भारतद्वाज, अमन प्रधान, जगदीश धीवर, चंद्रमा नेताम, गौतम कुमार, भारती सोनकर, अनिल साहू, कामता प्रसाद यादव, निशा साहू, सीमा यादव, भुवनेश्वर साहू, विभा यादव, सुधीर चौबे, आरती नेताम, शिव मनोरथ आदि ऑफिशल (प्रशिक्षक/प्रबंधक) उपरोक्त प्रतियोगिता मे भाग लेंगे । इस राष्ट्रीय सब-जूनियर (U-14 एवं U-16) एथलेटिक्स मीट (NIDJAM) 2024 मे भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा, श्री अमर अग्रवाल बिलासपुर विधायक, श्री सुशांत शुक्ला बेलतरा विधायक, श्री रजनीश सिंह, सचिव श्री हिमशिखर गुप्ता , संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिंहा, आई. जी. अजय कुमार यादव, कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरद, पुलिस अधिक्षक राजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ श्री जी एस बाम्बरा, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष डॉ. जी एस पटनायक, रजिस्ट्रार रमन वी॰ वी॰ डॉ. गौरव शुक्ला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ श्री जी एस बाम्बरा, महासचिव अमरनाथ सिंह, जसविन्दर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी), आर. के. पिल्लई, सुरेश क्रिस्टोफर, सुशील मिश्रा, जगपाल सिंह धैलीवाल, सचिन मसीह, पपिंदर सिंह, रणवीजय प्रताप सिंह, संजू डे, देवेंद्र राठौर, बलवीर सिंह, अनिल खोपरागड़े, रविद्र पटनायक, राजेश्वर राम भगत, बालमती, रवि राजा, आदित्य सिंह, आलोक गुप्ता, चारुलता, गोपाल यादव, सुभाम सिंह, एल जंघेल, अक्षय कुमार सोनी, एस.के. बघेल, एस.एल. यादव, एस.के. यादव, ऋषिदेव सिंह, सुरेश कुमार, अरुण कुमार पाल, हरीस निशाद, अभिषेक सिंह, सुनील कुमार, विनोद नायर, अनिरुद्ध, दीपक पटेल, श्रीकांत पाड़ी, स्टेफी, वसीम आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं संयुक्त सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दी ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *