
डी पी विप्र महाविद्यालय द्वारा एनएसएस का कैंप ग्राम भकुर्रा नवापारा गनियारी के पास विशेष सात दिन का शिविर लगाया गया है । इस शिविर में ग्राम भकुर्रा में साफ सफाई का काम एवं तालाब के पास पचारी निर्माण में सहयोग तथा भकुर्रा नवापारा में ही नए तालाब निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।जिससे छात्र में अत्यंत उत्साह है उनके द्वारा यह परिश्रम आने वाले समय में ग्राम के लिए अत्यंत ही उपयोगी साबित होगी। जिससे ग्रामीण जन एवं वहा के पशु जल के निस्तार के लिए पूर्ण रूप से इसका उपयोग कर सकेंगे ।यह डीपी महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है ।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में डॉक्टर किरण दुबे कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रूपेश कुमार कार्यक्रम प्रोफेसर सविता विश्वकर्मा समाजशास्त्र विभाग / अंकित चंद्रा/ संतोष/ खुशाल सीदार तथा विभांशु अवस्थी संध्या /आकांक्षा/अंजली/ शिवानी पांडे/ शिविर नायक गवेब्द्र
कैंप को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे है।
उपरोक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डॉक्टर एम एस तंबोली ने दी।
