


एनटीपीसी ठेका मजदूर यूनियन ने लगाया वादा खिलाफी का आरोप
एनटीपीसी प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप लगता हुए ग्रामीणों ने एनटीपीसी ठेका मजदूर यूनियन के बैनर तले चक्काजाम कर हड़ताल पर बैठ गए है, उनका कहना है कि एनटीपीसी रखड़ प्रबंधन द्वारा 8 गांव को गोद लिया गया था और मुआवजा देने का वादा किया गया था, पर एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा किया गया कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया साथ ही अब गोद लिए गए आठ गांवों को भी अनाथ छोड़ दिया गया है, आज की महंगाई में मजदूरों को उचित मजदूरी नहीं दी जा रही है और विरोध करने पर काम से निकाल दिया जा रहा है, जिसे देखते हुए अब बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने धरने पर बैठे हैं उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी एनटीपीसी में काम करने वाले ठेका मजदूर अपने परिवार का पेट पालने अब आसहजता जाहिर कर रहे हैं, जानकारी के अनुसार एनटीपीसी द्वारा चलाई जा रही रखड़ वाहनों के कारण करीब आठ ग्रामीणों की सड़क हादसे में मौत हो गई और 50 से अधिक ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिला उनका कहना है कि एनटीपीसी प्रबंधन ने उनके साथ किए गए वादे को पूरा नहीं किया गया है अब मजदूरों को भी निकाला जा रहा है जिसे लेकर अब ग्रामीणों में खासा आक्रोश है और सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ने के बात ग्रामीण कर रहे हैं।



