
एन जी ओ सपना महिला समिति द्वारा होली नर्सरी स्कूल राजकिशोर नगर में साइबर की पाठशाला आयोजित किया गया
इस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी यातायात श्री नीरज चंद्राकर जी, श्री संजय साहू जी डीएसपी यातायात सब इंस्पेक्टर ट्रेफिक उमाशंकर पान्डे जी,श्री सिद्धार्थ बघेल जी सि एस पी सरकंडा श्री तोप सिंह नवरंग जी टी आई उपस्थित होकर बच्चों को साइबर की पाठशाला के तहत होने वाले फ्राड के बारे में समझाया उसके पश्चात एक पेड़ मां के नाम पर फलदार पेड़ लगाया गया सभी सम्मानित अतिथियों का एन जी ओ द्वारा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में होली नर्सरी स्कूल के प्रिंसिपल,शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित थे एवं एन जी ओ सपना महिला समिति से ए के कंठ, कुनाल केडिया,चंद्र किशोर प्रसाद, उपमा अग्रवाल, जिग्यासा सराफ,गीता दुबे, अंजली केवट,तापस अधिकारी, तरनजीत कुमार तरनजीत कुमार,सुदिप दुबे, सात्विक सराफ सभी सदस्य उपस्थित थे इसकी जानकारी अध्यक्षा सपना सराफ ने दिया

