साहिल धनवानी पिता दीपक धनवानी उम्र 22 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी जरहाभाठा बिलासपुर छ ग

जप्त वस्तु :–

ESKUF कंपनी का कोडीन फास्फेट युक्त कफ सिरप 115 नग पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे *निजात* अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस को 115 नग कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के नेतृत्व में जिले के सभी थाना प्रभारी लगातार कार्यवाही कर रहे हैं, इसी तारतम्य में कल दिनांक 24.12.23 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला की जरहाभाठा सिंधी कॉलोनी निवासी साहिल धनवानी पिता दीपक धनवानी बड़ी मात्रा में ESKUF नामक कफ सिरप बिक्री कर रहा है , सूचना पर एसीसीयू बिलासपुर एवम सिविल लाइन पुलिस के द्वारा आरोपी साहिल धनवानी को गिरफ्तार कर आरोपी के पास से इसका कोडीन फास्फेट युक्त कफ सिरप 115 नग जप्त किया गया है , कफ स्वरूप का अनुमानित बाजार मूल्य ₹20000 है । मामले में थाना सिविल लाइन में धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है ।

कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक उप निरीक्षक प्रदीप आर्य, एसीसीयू प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू, उप निरीक्षक आदित्य कुमार आदित्य सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक देवमुन पुहूप, आरक्षक सरफराज खान एवं आरक्षक सत्या पाटले का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *