
ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 31 मार्च ,रविवार को शाम 5.00 बजे गांधी प्रतिमा से मशाल जुलूस निकाली जाएगी जो देवकीनन्दन चौक में समाप्त होगी ,
केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी को 1823.08 करोड़ भुगतान करने की नोटिस के विरोध में मशाल जुलूस में निकाली जाएगी ।
मशाल जुलूस में बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव जी विशेष रूप से शामिल होंगे।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजू केशरवानी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने लोक तंत्र को खत्म करने के लिए अपने विरोधियों का हर क्षेत्र में दमन करने की साजिश कर रही है, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करने एवं भाजपा द्वारा इलेक्ट्रोलर बांड में किये गए वसूली भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कांग्रेस पार्टी के खातों को फरवरी में फ्रिज किया गया और 135 करोड़ को सीस कर दिया किन्तु भाजपा नेता इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए कल आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी को 1823.08 करोड़ भुगतान करने की नोटिस जारी किया है ,जबकी कांग्रेस पार्टी प्रति वर्ष अपना आयकर रिटर्न्स फार्म जमा कर रही किन्तु पिछले आठ वर्षों के आधार उक्त राशि जमा करने की नोटिस जारी किया गया है ,अध्यक्ष द्वय ने कहा कि आयकर रिटर्न्स में कोई त्रुटि या कमी रही तो फिर उसी वर्ष आयकर विभाग क्यो कार्यवाही नही की गई ,इस तरह की नोटिस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को आर्थिक रूप से कमजोर करने का प्रयास है ,भाजपा के इस अलोकतांत्रिक ,असंवैधानिक कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस द्वारा मशाल जुलूस निकालकर। विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
जुलूस में विधायकगण,महापौर,कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी वर्तमान/पूर्व,प्रदेश पदाधिकारी वर्तमान/पूर्व, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी , विधान सभा प्रत्याशी,पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व आयोग,निगम,मण्डल,बोर्ड, मंडी बोर्ड, अपेक्स बैंक, जिला सहकारी बैंक, अरपा बेसिन प्राधिकरण के ,सभी पदाधिकारी गण,पूर्व महापौर ,पूर्व संगठन के पदाधिकारी ,सभी नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्य/पूर्व पार्षद/पूर्व एल्डरमैन ,ज़िला पंचायत , जनपद पंचायत के सभी पूर्व,/वर्तमान पदाधिकारीगण, सभी निर्वाचीत जन प्रतिनिधि , सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी,महिला कांग्रेस,सेवादल, युवा कांग्रेस,एनएसयूआई ,आईटी सेल-सोशल मीडिया,सभी अनुषांगिक संगठन,मोर्चा, विभाग,प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,वरिष्ठ कांग्रेसजन सहित सभी ज़ोन, सेक्टर,बूथ, के पदाधिकारी,कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में आएंगे